बीसीसीआई की मेजबानी में इस साल Asia Cup 2025 का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट की T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सितंबर के महीने में इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा और जल्द ही Asia Cup 2025 के शेड्यूल का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा। लेकिaन अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी और टीम के हेड कोच गंभीर ने Asia Cup 2025 को लेकर के लगभग अपनी टीम का चयन कर लिया है। टीम के कप्तान से लेकर उप कप्तान के खिलाड़ियों के नाम पर भी मोहर लग चुकी है।
ASIA CUP में नहीं दिखाई देगी विराट और रोहित की जोड़ी
दरअसल एशिया कप 2025 T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए यह बड़ा निर्णय लिया गया है। हालांकि इस बार एशिया कप में भारत के दो बड़े दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल दोनों ही खिलाड़ी T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। जिसके चलते फैंस को ये जोड़ी मैदान में दिखाई नहीं देगी।
श्रेयस अय्यर और महोम्मद शमी को मौका
बात अगर ASIA CUP के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी क्रम की करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव श्रेयस अय्यर की वापसी करवा सकते हैं। वही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। इसके अलावा बल्लेबाजी क्रम में जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज के रूप में महोम्मद शमी भी एशिया कप में नजर आएंगे। जीत के रिकॉर्ड को कायम रखते हुए मजबूत कांबिनेशन के साथ टीम मैदान में उतरेगी। सूर्यकुमार एशिया कप में भारत की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, साईं किशोर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, महोम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।