Team India और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले को लेकर के चर्चाएं काफी तेज हो गई है। Team India इंग्लैंड को अपना चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में खेलना है। यह मुकाबला Team India के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। जहां टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। गिल की कप्तानी वाली इस टीम में कई सारे पुराने और नए चेहरों को जगह दी गई है। टीम में गुजरात से लेकर सीएसके जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को भी जोड़ा गया है । कैसी होगी इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर के टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम आइयें डालते हैं एक नजर।
इंग्लैंड के खिलाफ गुजरात के पांच खिलाड़ियों को मौका
Team India और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान पर खेला जाएगा। जिसके लिए बीसीसीआई सचिव और टीम के हेड कोच ने 18 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। हालांकि चौथी मुकाबले से पहले टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप चोटिल हो गए थे। वही उनकी जगह मैच में एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे पर बीसीसीआई ने 24 साल के गेंदबाज अंशुल कंबोज की भी अचानक से एंट्री दे दी हैं। हालांकि बाद अगर गुजरात के पांच खिलाड़ियों की करें तो इसमें शुभमन गिल, साई सुदर्शन, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज को भी मौका दिया हैं।
सीएसके के दो खिलाड़ियों को मौका
इंग्लैंड के खिलाफ सीएसके के दो खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने टीम का हिस्सा बनाया है। जिसमें टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और अंशुल कंबोज का नाम शामिल है। मैनचेस्टर के मैदान में होने वाला यह चौथा मुकाबला भारतीय टीम के लिए बेहद अहम साबित होगा। इस मुकाबले के परिणाम से न सिर्फ दोनों टीमों की हार जीत तय होगी बल्कि यह मुकाबला सीरीज का विजेता कौन सी टीम बनेगी । इस बात को भी काफी हद तक साफ कर देगा।
चौथी टेस्ट मुकाबले के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अंशुल कम्बोज, कुलदीप यादव.