UP me barish ka alert :उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दो दिन तक कम बारिश देखने को मिली, लेकिन अब मौसमी गतिविधियों के चलते मानसून फिर से सक्रिय हो जाएगा। अलग-अलग इलाकों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी की ओर से बारिश (rain alert UP) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार परिवर्तनशील बना हुआ है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के लिए एक बार फिर से मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी कर दिया गया है।
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। आईए जानते हैं प्रदेश में कहां कब बारिश होने की संभावना है।
26 जुलाई तक होगी भारी बारिश
उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट (Heavy Rain Alert UP) जारी कर दिया गया है। 21 जुलाई यानी सोमवार को बारिश की वापसी हो गई है। अब मौसम विभाग की ओर से बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम का ज्यादा असर देखने को मिलेगा।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में हुई ज्यादा बारिश
उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। अब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश हुई है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से कम बारिश (rain record in UP) हुई है।
आने वाले दिनों में पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं किस दिन किस इलाके में बारिश होने की ज्यादा संभावना है।
21 जुलाई के लिए कैसा है अलर्ट
उत्तर प्रदेश में 21 जुलाई के लिए भी ऑरेंज अलर्ट (Orange alert UP) जारी किया गया है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश होने का अनुमान है। पश्चिम उत्तर प्रदेश हो या पूर्वी उत्तर प्रदेश, अलग-अलग जगह पर तेज से मध्यम बारिश (rain alert for UP) देखने का मिल सकती है।
उत्तरी इलाके में बारिश से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके साथ ही बिजली गिरने का भी अनुमान है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग (IMD rain Alert) की ओर से उत्तर प्रदेश में आने वाले 24-48 घंटे में रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, हापुर, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ लगते जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, पीलीभीत, बरेली, संभल, बुलंदशहर, गौतम बुध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, आगरा, मैनपुरी में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां के महाराजगंज, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, अमेठी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, बाराबंकी, लखनऊ, रायबरेली, वाराणसी में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
22 से 26 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम
22 से 26 जुलाई तक उत्तर प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील (Weather Forecast UP) बना रहेगा। 22 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है, जबकि 23 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने का अंदेशा है।
24 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश होने का अनुमान है। वहीं, 25 जुलाई को पूरे उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। 26 जुलाई को फिर से पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग इलाकों में बहुत तेज बारिश हो सकती है।