UP Rain Alert : उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज होने वाली है। एक बार फिर से तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक यूपी (Up Ka Weather) के 56 से ज्यादा जिलों में मेघ गर्जन और बिजली गिरने के साथ आफत की बारिश होने की चेतावनी जारी की है। चलिए जातने हैं किन जिलों में होगी भारी बारिश –
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून रफ्तार पकड़ चुका है। लगभग सभी राज्यों में जोरदार बारिश हो रही है। जुलाई महीने के शुरूआत से लेकर अबतक यूपी समेत उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश हो रही है। कई इलाकों में अति भारी बारिश हुई है तो वहीं, कुछ क्षेत्रों में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है। जिन भी जिलों में अति भारी बारिश हो रही है।
वहां, नदी और नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। ऐसे में बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के पूर्वानुमान के अनुसार अभी बारिश का सिलसिला नहीं रूकने वाला है। अगले कुछ दिनों में कई राज्यों में गरज चमक के साथ बहुत तेज बारिश देखने को मिलेगी।
मानसून फिर से एक्टिव –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अब एक बार फिर से पश्चिमी तराई क्षेत्र में कमजोर पड़ चुका मानसून एक्टिव होता नजर आ रहा है। जिसकी वजह से आने वाले दिनों में झमाझम बारिश होगी। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
56 जिलों में वज्रपात और बारिश का अलर्ट –
IMD के मुताबिक आज यानी 21 जुलाई को शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ बहुत तेज बारिश होने की पूरी संभावना बन रही है। इसको लेकर मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बागपत, अमरोहा, रामपुर, मेरठ और बरेली में जोरदार बरसात होने के भी आसार हैं। मौसम विभाग ने 21 जुलाई को राज्य के 56 जिलों में गरज चमक और बिजली गिरने के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
22 और 23 जुलाई को यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
20 जुलाई यानी रविवार को महराजगंज, गोरखपुर (gorakhpur Mausam) और कुशीनगर जैसे पूर्वी जिलों में हल्की बारिश रिकॉर्ड की गई है। लखनऊ स्थित मौसम विभाग का कहना है कि आज प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, 22 और 23 जुलाई को पूर्वी यूपी (UP Rain Alert) के जिलों में मेघगर्जन के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आसमान में काली घटा छाई रहेगी। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने से मौसम सुहावना रहेगा। बीते कई दिनों से उमस वाली गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी।
इसके अलावा, मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने 24 से 27 जुलाई तक पूरब से लेकर पश्चिम तक अति भारी से भारी बरसात होने की चेतावनी जारी की है। इसके लिए विभाग ने प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहेन की जरूरत है।
24, 25, 26 और 27 को यूपी के इन जिलों में आफत की बारिश –
उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में एक बार फिर से मौसम ने यू टर्न लिया है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने यूपी के गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हरदोई, प्रतापगढ़, जौनपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, चंदौली, वाराणसी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, संत रवि दास नगर, रायबरेली (Rae Bareli Weather), अमेठी, सहारनपुर, शामली, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, प्रतापगढ़ और सोनभद्र आदि जिलों में 24 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक गरज चमक के साथ तेज हवओं के साथ आफत की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा, IMD ने मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, मथुरा, हाथरस, कासगंज, संत रवि दास नगर, जौनपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, अमेठी, मुजफ्फरनगर, मैनपुरी, लखनऊ (Lucknow Ka Mausam), अलीगढ़, हमीरपुर, महोबा, झांसी, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, बाराबंकी, रायबरेली, इटावा, औरैया, बिजनौर, पीलीभीत, , मुरादाबाद, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, ललितपुर आदि इलाकों में मेघगर्जन और बिजली कड़कने के साथ बहुत तेज बारिश होने की संभावना है।