New Township in UP : उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है। प्रदेश के 14 गांवों की जमीन पर एक नया टाउनशीप बसाया जाएगा। इससे घनी आबादी वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों को लाभ होगा। यह टाउनशीप 40 साल बाद ऐसे बसाई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में कहीं पर नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं तो कहीं पर नए शहर बसाए जा रहे हैं। अब सरकार नई टाउनशिप बसाने के लिए भी योजना लेकर आ रही है।
सरकार की ओर से 40 साल बाद ऐसे प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश के 14 गांव की जमीन पर एक नई टाउनशिप बसाई जाएगी। इससे नागरिकों को लाभ होगा। सरकार इस पर जल्द कार्य शुरू करने वाली है।
प्लॉट स्कीम की, की जा रही तैयारी
यह नई टाउनशिप 6000 एकड़ में बसाई जाएगी। इसके लिए प्लॉट स्कीम (Plot scheme UP) तैयार की जा रही है। प्लॉट स्कीम के लिए रेजिडेंशियल से लेकर कमर्शियल प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे। इस प्लान को पूरी तरह से तैयार किया जा चुका है।
40 साल बाद नया शहर बसाने का फैसला
उत्तर प्रदेश में 40 साल बाद नया शहर बसाने का फैसला लिया गया है। देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में नई टाउनशिप (New Township) बसाने के लिए सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। 6000 एकड़ में यह टाउनशिप होगी। इसमें रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्लाट शामिल होंगे।
यहां बसाई जाएगी नई टाउनशिप
नई टाउनशिप लखनऊ के बक्शी का तालाब (BKT) एरिया में बसाई जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से 6000 एकड़ में टाउनशिप (township planing) का प्लान बना लिया गया है। इसके लिए जमीन का सर्वे शुरू कर दिया गया है। सरकार की ओर से इस पर पूरे फॉक्स से काम किया जा रहा है।
ऑफिसर की कमेटी बनाई
टाउनशिप की भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इसके लिए 5 सीनियर ऑफिसर की एक कमेटी बनाई है। इसके सचिव विवेक श्रीवास्तव रखे गए हैं। यह कमेटी के अध्यक्ष हैं। एलडीए ने 3 मार्च को गांव की जमीन अधिग्रहण के आदेश जारी कर दिए हैं।
सीतापुर रोड पर 40 साल बाद में योजन
सीतापुर रोड पर 40 साल बाद ऐसी परियोजना आ रही है। यहां यह टाउनशिप (New Township in UP) विकसित की जाएगी। इससे पहले जानकीपुरम और जानकीपुरम एक्सटेंशन योजना विकसित की जा चुकी है।
इस योजना से लखनऊ के लोगों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी और नई जगह पर आवासीय और व्यवसाय प्लाट खरीदने का मौका मिलेगा, जिससे शहर का विस्तार होगा।
स्टेट कैपिटल रीजन बनाने की योजना
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की तरह बसाया जा रहा है। आसपास के एरिया में लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। जैसे नेशनल कैपिटल रीजन है, इसी प्रकार से लखनऊ की राजधानी के आसपास स्टेट कैपिटल रीजन (SCR) बनाने की योजना तैयार की जा रही है। यह इसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है।
इन क्षेत्रों की आएगी जमीन
एलडीए के वाइस प्रेसिडेंट प्रथमेश कुमार के अनुसार इस योजना में बीकेटी क्षेत्र के 14 गांवों की जमीन चिन्हित की गई है। इनमें पुरवा, सैरपुर, फर्रुखाबाद, कोडरी भौली, भौली, बौरुमाऊ, धतिंगरा, गोपरामऊ, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर, पल्हरी आएंगे।