Gold price :सोने के भाव पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़े हैं, लेकिन अब हाल ही में सोने को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के तहत सोने की कीमतों में आने वाले दिनों में खूब गिरावट देखने को मिलने वाली है। अपडेट के तहत आने वाले दिनों में सोना (Sone Ke Bhav) सस्ता हो सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 24 कैरेट सोने के दाम कितने गिरने वाले हैं।
वैसे तो हर साल सोने की डिमांड बनी रहती है, लेकिन किसी खास मौके पर या फिर शादी के सीजन में सोने की डिमांड बढ़ जाती है। सोने को एक तरह का एसेट भी कहते हैं, जो मुश्किल वक्त में लोगों के काम आती है।
अब इसी बीच सोना खरीददारो के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसके तहत 24 कैरेट सोने के दाम (24 carat gold price) में तगड़ी गिरावट देखने को मिलने वाली है।
सोना खरीददारो के लिए सलाह
अगर आप भी हाल फिलहाल में सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए सोना (Right Time to Buy Gold)खरीदने के लिए थोड़े इंतजार करना ही ठीक रह सकता है, क्योंकि हाल ही में आई एक रिपोर्ट के तहत सोने की कीमत में स्थिरता आने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले दिनों में सोना सस्ता हो सकता है। जो सोना (Gold Rates)अभी तक 97828 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आने वाले दिनों में सोने की कीमत गिरावट आने की संभावना है।
कितने घट सकते हैं सोने के दाम
एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव (Sone Ke Rate) 90 हजार के करीब आने के आसार है। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी आने वाले दिनों में 125000 से 130000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है।
उनका कहना है कि अभी वैश्विक अनिश्चितता के बीच सोने के दाम मजबूत सपोर्ट लेवल के आस-पास बने हुए हैं। उनके अनुसार MCX गोल्ड अगस्त फ्यूचर्स (MCX Gold August Futures)जो 97,480 रुपये पर टिके हुए हैं, अगर वो 97,350 रुपये के पास आते हैं तो सोना खरीददारो के द्वारा खरीदारी की जा सकती है।
कब सस्ता हो सकता है सोना
एक्सपर्ट का कहना हे कि टैरिफ हलचल, ग्लोबल ट्रेड वॉर, महंगाई और जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच निवेशकों सोने में इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) को तवज्जू दे रहे हैं। सोना (Sone Ke Bhav) शुरुआत से ही सेफ-हेवन माना जाता है। ग्लोबल चुनौतियों के बीच सोने में इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ कीमतें भी बढ़ी है।
जानकारों का मानना है कि इस समय में सोने के दामों को मजबूत सपोर्ट मिला हुआ है, जिसमें बहुत बड़ी गिरावट के आसार है। अगर CITI की रिपोर्ट को देखें तो साल 2026 तक सोने की कीमत (Gold price Down) में 25 प्रतिशत तक की गिरावट आने की संभावना है।
क्वांट म्यूचुअल फंड के अनुसार सोने में फिलहाल गिरावट आ सकती है। जानकारों का कहना है कि सोना एक अहम मोड़ पर खड़ा है, जहां आने वाले दिनों में सोने में गिरावट आ सकती है।
कब करें सोने में इन्वेस्ट
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ सालों में सोने की कीमतों (Sone Ke Damm)में 38 प्रतिशत की गिरावट ओने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार यह आसार लग रहे हैं कि सोना 60 हजार से नीचे आ सकता है।
लेकिन वहीं, अधिकांश जानकार इतनी बड़ी गिरावट (Gold Rate Down) की आशंका से मनाही कर रहे हैं। हालांकि अभी अगर आपको सोना खरीदना है तो आप थोड़ी गिरावट का इंतजार कर सकते हैं। हालांकि ये गिरावट लंबे समय के लिए नहीं होगी। वैसे तो वैश्विक हलचल को देखते हुए बड़ी गिरावट की आशा काफी कम लग रही है। ( 22 july gold price )