Gold Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी ने सबको हैरान कर दिया है। जवनरी 2025 के शुरूआत से ही दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिल रही है। लेकिन तेजी के बाद आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट आई है। अगर इन दिनों में आप आभूषण खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ताजा रेट जरूर चेक कर लें।
देशभर में सोने व चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। इस बार सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। अब तक सोना लगभग 34 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है।
सोने में तेजी के बीच राजधानी भोपाल के सराफा बाजार में आज सोने (Gold Rate Hike) में 170 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चांदी की बात करें तो इसके दाम में भी 500 रुपये की गिरावट आई है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी आज यानी (23जुलाई, 2025) को फेरबदल देखने को मिला है।
भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
भोपाल में 22 कैरेट सोना (22 carat gold price) 23 जुलाई को 90,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। लेकिन आज यह घटकर 90,810 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 24 कैरेट सोने (24 carat gold price) की बात करें तो कल 99,730 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, जबकी आज सोने का भाव 99,560 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
सोने की तरह ही भोपाल में चांदी के भाव (Silver Rate) में भी गिरावट आई है। कल सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 115,150 रुपए प्रति किलोग्राम बनी हुई थी। वहीं, आज चांदी 114,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
भारत देश में 24 कैरेट सोने का भाव –
आज: 99,630 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 99,800 रुपए प्रति 10 ग्राम
भारत में चांदी का भाव
आज: 114,740 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 115,200 रुपए 1 किलो
सोना खरीदने से पहले कर लें ये पहचान –
सोना एक महंगी धातु है और पिछले कुछ महीनों में इसकी कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में अगर आप सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आभूषण खरीदते समय क्वालिटी जरूर चेक कर लें। हॉलमार्क (Gold Hallmark) देखकर ही गोल्ड के आभूषण खरीदने चाहिए, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है।
भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है। हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।