भारत और BANGLADESH के बीच बिगडते राजनितिक रिश्तों का असर के चलते रद्द हुई भारत BANGLADESH क्रिकेट सीरीज पर भी देखने को मिला। दरअसल दोनों देशों के बीच अगस्त के महीने में 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेली जानी थी। अब इस सीरीज से खतरे के बादल धुंधले होते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों देशों के बीच ये सीरीज अब अगले साल सितम्बर के महीने में खेली जाएगी। जिसके लिए भारतीय टीम में सिलेक्शन प्रक्रिया का काम शुरू हो चूका हैं। कोच गंभीर ने खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया हैं। BANGLADESH के खिलाफ रोहित को बाहर का रास्ता दिखाया गया हैं।
नए कप्तान के साथ टीम इंडिया करेगी BANGLADESH का दौरा
BANGLADESH वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है। रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र को देखते हुए बीसीसीआई और भारतीय टीम के हेड कोच बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें कप्तानी पद से हटकर उनकी जगह क्रिकेट के मैदान में रनों का अंबार लगाने वाले श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकती है।
अय्यर पिछले कुछ समय से बतौर कप्तान अपने आप को साबित करने में कई बार सफल हुए हैं। 2024 में केकेआर कुछ आईपीएल में चैंपियन बनने से लेकर मुंबई की टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने से लेकर पंजाब किंग्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचने तक का काम अय्यर संभाल चुके हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ प्रियांश आर्या का डेब्यू
आईपीएल 2025 में अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से क्रिकेट की दुनिया में कमाल दिखाने वाले प्रियांश आर्या बांग्लदेश के खिलाफ वनडे सीरीज में अपना डेब्यू दर्ज करा सकते है।
24 साल का यह खिलाड़ी आईपीएल में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण चारों तरफ चर्चा बटोरीं हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक IPL के 17 मैचों में 475 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह आईपीएल में एक शतक और 2 अर्धशतक लगाने में भी कामयाब हुए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मौका
दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में कई अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। श्रेयस अय्यर की कप्तानी के दौरान मैदान पर मध्य क्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी संभालते हुए ने दिखाई देंगे, तो वहीं ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल रविंद्र जडेजा को टीम में मौका दिया गया है।
वहीं अगर बात गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी गेंदबाजी यूनिट में शामिल किए गए हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित टीम इंडिया
श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल विराट कोहली, प्रियांश आर्य, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अशदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा।