UP new expressway : उत्तर प्रदेश में एक शहर से दूसरे शहर के बीच का सफर मिनटों में तय करने के लिए नए नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं। अब 15 हजार करोड़ की लागत से दो और नए एक्सप्रेसवे यूपी (UP expressway news) में बनाए जाएंगे। इससे प्रदेश के कई शहर आपस में कनेक्ट होंगे और इनके बीच की दूरी तय करने में कुछ ही समय लगेगा। आइये जानते हैं ये नए एक्सप्रेसवे प्रदेश के कौन से एरिया को कवर करेंगे।
उत्तर प्रदेश के छोटे बड़े शहरों को आपस में कनेक्ट करने के लिए सरकार और NHAI की ओर से मिलकर नए एक्सप्रेसवे (longest expressway in UP) बनाए जा रहे हैं। इनके बनने से शहरों की दूरी करीब आधे समय में ही तय हो सकेगी। अब 15 हजार करोड़ से ये 2 नए एक्सप्रेसवे और बनाए जाएंगे, इनके बनने के बाद प्रदेश के कई शहर विकास के मामले में रफ्तार भरेंगे। ये नए एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश (UP news) के कई जिलों की भूमि से होकर गुजरेंगे।
ये नए एक्सप्रेसवे बनेंगे उत्तर प्रदेश में-
उत्तर प्रदेश में जल्द ही झांसी-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi-Chitrakoot Link Expressway) और गाजीपुर-चंदौली लिंक एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इनसे पहले भी प्रदेश में कई एक्सप्रेसवे पर पहले ही वाहन आवागमन कर रहे हैं।
1. झांसी-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे –
उत्तर प्रदेश सरकार और एनएचएआई झांसी-चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए हर प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। बुंदेलखंड क्षेत्र में यह करीब 130 किलोमीटर लंबा लिंक एक्सप्रेसवे (Jhansi Link Expressway) होगा, जो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से कनेक्ट किया जाएगा। हालांकि झांसी लिंक एक्सप्रेसवे और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे (Chitrakoot Link Expressway) पर अलग अलग कार्य किया जा रहा है।
जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया –
चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे तो 20 किलोमीटर ही लंबा होगा, जो बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) से कनेक्ट होगा। झांसी लिंक एक्सप्रेसवे को बीड़ा के औद्योगिक शहर से कनेक्ट किया जाएगा और 228 करोड़ रुपये से इस लिंक एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition rules for expressway) किया जाएगा। जल्द ही इनके लिए भूमि अधिग्रहण किया जाएगा।
2. गाजीपुर-चंदौली लिंक एक्सप्रेसवे-
गाजीपुर उत्तर प्रदेश के मुख्य शहरों में शामिल है। यहां से चंदौली तक 100 किलोमीटर लंबा गाजीपुर-चंदौली (Ghazipur-Chandauli Link Expressway) यानी विंध्य-पूर्वांचल लिंक एक्सप्रेसवे बन जाएगा तो यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) से कनेक्ट होकर प्रदेश की कनेक्टिविटी को और बढ़ाएगा। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी विस्तारित होगी।
इन शहरों की भी बढ़ जाएगी कनेक्टिविटी –
उत्तर प्रदेश में कई शहर धार्मिक नगरी के रूप में जाने जाते हैं। प्रयागराज, अयोध्या के अलावा वाराणसी भी इनमें शामिल है। ये नए एक्सप्रेसवे (UP expressway news) बनने से वाराणसी, कानपुर और ग्रेटर नोएडा भी झांसी चित्रकूट से सीधे जुड़ सकेंगे।
गोरखपुर एक्सप्रेसवे पर हो रहा वाहनों को आवागमन-
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे (Gorakhpur Link Expressway) पर तो पहले ही वाहनों का आवागमन हो रहा है। 92 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे जैतपुर को आजमगढ़ के सलारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway news) से जुड़ा है। इस पर कुल लागत 6 हजार करोड़ के करीब आई है, जिसमें से काफी राशि तो जमीन अधिग्रहण और कई फ्लाईओवर, छोटे बड़े पुल बनाने में ही लग गई।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए बनेगा लिंक एक्सप्रेसवे –
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) का निर्माण कार्य जेवर के पास तेजी से जारी है। इस एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे (Jewar Airport Link Expressway) बनाया जाएगा। 76 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को 4415 करोड़ रुपये से बनाने की योजना है।
6 घंटे में पहुंच जाएंगे मेरठ से प्रयागराज-
नोएडा और बुलंदशहर के कई गांवों से गुजरने वाला यह लिंक एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport kab bnega) से प्रयागराज, मेरठ और आगरा की कनेक्टिविटी बढ़ा देगा। इसके बाद मेरठ से प्रयागराज 6 घंटे में ही पहुंच सकेंगे। यूपी का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज तक 595 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) जल्द बनकर तैयार होने वाला है।
