up weather : देशभर में मानसून का मिजाज लगातार बदल रहा है तथा अब बारिश कहर बनकर टूट रही है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो मौसम विभाग द्वारा यूपी के 31 जिलों में तेज बरसात तथा बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। चलिए खबर में जानते हैं आईएमडी द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
देशभर के अलग-अलग इलाकों में जमकर बारिश का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करे तो बीते 24 घंटे में पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बरसात हुई है। लेकिन ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ ही रहा है। मौसम विभाग की तरफ से आज यानि बुधवार को भी यूपी के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बरसात (up weather) होने की संभावना बताई गई है तथासाथ ही 24 घंटे बाद यानी गुरुवार को मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश के इन 31 जिलों में तेज बरसात को लेकर जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Latest updates) की तरफ से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, अमरोहा, हापुड़, संभल, बुलंदशहर, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, पीलीभीत, खीरी, लखीमपुर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, बहराइच, हरदोई, कन्नौज, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मथुरा, आगरा, कानपुर नगर, प्रतापगढ़, जौनपुर तथा गाजीपुर में बिजली गिरने के साथ तेज बरसात होने की संभावना जताई गई है।
लखनऊ के मौसम की बात करें तो बीते कल सुबह से ही लखनऊ में मौसम साफ रहा दोपहर में तेज धूप निकली। आज भी दिन के समय लखनऊ में आसमान साफ रहा था बीच-बीच में बादलों का आवागमन रहा। मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि लखनऊ में आज का स्थान पर हल्की बरसात हो सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
उत्तर प्रदेश में कितनी हुई बारिश?
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित 8.1 के हिसाब से 1.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 77% कम है। वहीं 1 जून से 23 जुलाई तक की अनुमानित बारिश 283 मिली मीटर के सापेक्ष 273.8 मिलीमीटर हो रिकॉर्ड की गई जो कि समझने से 3% कम है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे में बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवात बना रहा है जिसकी प्रभाव से एक निबंध दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। जिसकी वजह से पूरी उत्तर प्रदेश (Weather Update) के कई इलाकों पर जोरदार बरसात होने की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD Alert) का कहना है कि आज बुधवार को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिम के आइसोलेटेड स्थान पर गरज चमक के साथ बरसात भी हो सकती है। तापमान की बात करें तो अगले 24 घंटे तक अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि कर सकता है। 2 दिन बाद अधिकतम तापमान में तीन से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी।