Rain in UP : देश भर में चारों तरफ बरसात का माहौल बना हुआ है। आज महाशिवरात्रि के दिन भी कई राज्यों में तेज बरसात हुई है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो आईएमडी ने 25 जुलाई तक यूपी के कई जिलों में भयंकर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। चलिए खबर में जानते हैं आईएमडी द्वारा जारी किए गए इस अपडेट के बारे में विस्तार से।
मानसूनी बारिश का कहर देश भर में देखने को मिल रहा है। बात करें उत्तर प्रदेश के मौसम की तो आज यूपी के कई इलाकों में सुबह से झमाझम बरसात हो रही है। इस रिमझिम बरसात की वजह से तापमान में गिरावट आई है तथा लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। ऐसे में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की तरफ से मथुरा, बुलंदशहर, अलीगढ़, गाजियाबाद तथा गौतमबुधनगर जैसे जिलों में भारी बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से इन जिलों के लोगों को सावधान रहने की सलाह भी दी गई है।
मौसम वैज्ञानिकों का क्या है कहना
मौसम वैज्ञानिकों (Weather Update) का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कमजोर पड़ने के कारण अगले तीन दिनों तक राज्य में कही भी तेज बरसात की संभावना बहुत कम है। वर्तमान में राज्य में कोई सक्रिय मौसम प्रणाली काम नहीं कर रही है।
इस दिन होगी मानसून की दोबारा दस्तक
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जुलाई के बाद राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश (Monsoon Latest Update) होने की संभावना है। इसके बाद रविवार से बंगाल की खाड़ी में एक ओर निम्न दबाव क्षेत्र बनने के कारण मानसून यूपी के कई हिस्सों में फिर से तेजी पकड़ सकता है। इन सब बातों से साफ होता है कि भले ही तत्काल में भारी बरसात का कोई दौर ना हो लेकिन आने वाले दिनों में राज्य में मानसूनी गतिविधियां बढ़ने की पूरी-पूरी संभावना है।