Delhi Weather Update : देशभर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पिछले काफी समय से गर्मी लोगों को परेशान कर रही थी, वहीं अब आने वाले दिनों में मौसम का हाल बदलने वाला है। हाल ही में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई अन्य राज्यों में भी झमाझम बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। आइए जानते हैं IMD का अलर्ट।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद उमस भरी गर्मी बढ़ गई है, हालांकि हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। बारिश होने की वजह से तापमान (Delhi Tempreature) में गिरावट दर्ज की जाने वाली है। इसके अलावा कई अन्य इलाकों में भी झमाझम बारिश का दौर जारी रहने वाला है। खबर मे जानिये मौसम की पूरी जानकारी।
दिल्ली में पिछले काफी समय से बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। बारिश होने के बाद दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Ka Mausam) में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि आज मौसम विभाग ने हल्की बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
अगले 7 दिन यहां होगी भारी बारिश –
आने वाले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में ज्यादातर जगहों पर और मैदानी इलाकों में कुछ जगहों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand Mausam) और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
राजस्थान में कई जिलों में बारिश पुर्वानुमान-
राजस्थान (Rajasthan Weather) के कई इलाकों में मंगलवार एवं बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को बीकानेर, जयपुर (Jaipur Mausam), भरतपुर, अजमेर, उदयपुर एवं कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की और मध्यम बारिश होने के आसार भी जताए जा रहे हैं। कोटा एवं भरतपुर संभाग में बुधवार को कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इाके अलावा 24 से 26 जुलाई तक राज्य में कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम बारिश होने का पुर्वानुमान लगाई जा रही है।
मेघालय में ऐसा रहेगा मौसम का हाल-
मौसम विभाग (Weather Update ) ने मेघालय के तीन पूर्वी जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए बुधवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि पूर्वी खासी हिल्स, पश्चिमी जयंतिया हिल्स और पूर्वी जयंतिया हिल्स जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ मेघ गर्जन और चमक के साथ तूफान आने के आसार जताए जा रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश का अलर्ट-
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir Mausam) के रियासी जिले में पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन ने मंगलवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने को लेकर आदेश जारी कर दिया है। यह निर्णय छात्रों और कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। भारी बारिश होने की वजह से जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में सड़कें ब्लॉक हो गई हैं और निचले इलाकों में जलभराव की समस्या में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।
कोंकण के इन जिलों में जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’-
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने कोंकण के कई भागों और पश्चिमी महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी करते हुए बताया कि वहां मंगलवार को कुछ स्थानों पर भारी बारिश से मूसलाधार बारिश होने तक की संभावना लगाई जा रही है।
आईएमडी (IMD RAin Alert) ने बताया कि रायगढ़, रत्नागिरि और सिंधुदुर्ग जिलों तथा सतारा और कोल्हापुर के घाट क्षेत्रों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी कर दिया है। विभाग ने मुंबई, पालघर, ठाणे और कई अन्य जिलों तथा नासिक और पुणे के घाट क्षेत्रों के लिए ‘येलो अलर्ट’ भी जारी कर दिया है।
