Mausam update : देश के विभिन्न राज्यों में एक बार फिर तेज बारिश होने वाली है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के उपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से मानसून एक्टिव हो गया है और बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम विभाग (IMD Weather ) ने अपडेट जारी करते हुए 25 से 29 जुलाई तक इन राज्यों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। चलिए जानते हैं –
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के अनुसार अचानक मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। दरअसल, उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से एक बार फिर मानसून (Monsoon Update) एक्टिव होगा, जिसकी वजह से 24 से 25 जुलाई को उड़ीसा में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा, 25 और 26 जुलाई को छत्तीसगढ़ 26 से 27 जुलाई, मध्य प्रदेश (MP Ka Mausam) में 25 जुलाई को कोकण, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों विदर्भ, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी इलाकों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
अगले 4 से 5 दिनों में यहां होगी बारिश –
इसके अलावा मौसम विभाग (kal Ka Mausam) ने अगले 4 से 5 दिनों के बीच मध्य और पूर्वी भारत के पश्चिमी तट और उसके आसपास के इलाकों में मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather) के मौसम को लेकर भी बड़ा अपडेट जारी किया है। 25 से 30 जुलाई के बीच पश्चिम उत्तर प्रदेश और 24 से 30 जुलाई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज मेघ गर्जन और बिजली कड़कने के साथ तगड़ी बारिश होने का अनुमान है।
24 से 29 जुलाई के बीच इन राज्यों में होगी अति भारी बारिश –
पूर्वी और मध्य भारत के मौसम की बात करें तो 24 से 28 जुलाई के बीच मध्य प्रदेश (MP Mausam) विदर्भ, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, 24 से 27 जुलाई के बीच बिहार (BIhar Mausam), हिमाचल, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग जगहों पर गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होगी।
29 जुलाई तक यहां एक्टिव रहेगा मानसून –
वहीं दक्षिण भारत में भी मानसून (Monsoon Update) एक्टिव होने से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 24 से 29 जुलाई के बीच तटीय, केरल और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में कई स्थानों पर अत्यधिक बारिश होने की उम्मीद जताई है। वही, 24 से 27 जुलाई के बीच तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, यनम और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में कई जगहों पर बहुत तेज बारिश होगी। इससे मौसम सुहावना बना रहेगा और तापमान में गिरावट आएगी।
आईएमडी (IMD Rain Alert) के मुताबिक 25 जुलाई को मध्य महाराष्ट्र के कोकण में अलग-अलग जगह पर गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है। 24 से 30 जुलाई के बीच महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा, घाट के विभिन्न इलाकों में अत्यधिक बारिश होगी। 25-29 जुलाई के दौरान गुजरात, 25 और 26 जुलाई को मराठवाड़ा में, 26-29 जुलाई के दौरान सौरष्ट्र, कच्छ में गरज चमक और हवाओं के साथ बहुत तेज बारिश होगी।
राजस्थान, हरियाणा, पंजाब वाले जान लो कैसा रहेगा मौसम –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में भी बहुत जोरदार बारिश होने की चेतावनी जारी की है। 27 और 28 जुलाई को पूर्वी राजस्थान और 28 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मूसलाधार बरसात होगी। वहीं, 26-30 जुलाई के दौरान हिमाचल प्रदेश, 29 और 30 जुलाई को जम्मू कश्मीर, पूर्वी राजस्थान में, 24 से 30 जुलाई के बीच उत्तराखंड में, 27 से 28 जुलाई को पंजाब, हरियाणा (Punjab Haryana Mausam) में, 25 से 30 जुलाई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश, 24 से 30 जुलाई के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज मेघ गर्जन के साथ अति भारी बारिश होने का अनुमान है।
