Delhi NCR Ka Mausam : दिल्ली एनसीआर में अब मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बादलों की आवाजाही से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। अब IMD ने दिल्ली एनसीआर में लगातार मूसलाधार बारिश (Delhi NCR rain alert) होने का अलर्ट जारी किया है। कई दिनो तक झमाझम बारिश के बाद क्षेत्र का तापमान भी गिरेगा।
दिल्ली एनसीआर में अब मौसम करवट लेने जा रहा है। दिल्लीवासियों को उमसभरी गर्मी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather) के कई इलाकों में अब कई दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश होगी। इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट (IMD rain alert) भी जारी कर दिया है। अगले कई दिनों की बारिश के बाद मौसम में ठंडक घुलने से तापमान भी गिरेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी।
कई जगह होगा जलभराव, वज्रपात की आशंका –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather 25 July) के अधिकतर इलाकों में अगले कई दिनों तक बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक पूरे दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश होगी। इससे गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा (noida ka mausam) सहित आपपास के क्षेत्रों में मौसम सुहावना होगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जगह पानी भरने व बिजली गिरने की संभावना भी जताई है।
इन पड़ोसी राज्यों में भी होगी भारी बारिश –
दिल्ली एनसीआर के पास लगते यूपी (UP weather news) व हरियाणा के कई भागों में भी बारिश होगी। इससे मौसम में ठंडक आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार अब जुलाई अंत तक दिल्ली एनसीआर (delhi weather forecast) में लगातार मूसलाधार बारिश होगी।
अगस्त अंत तक रहेगा मानसून का प्रभाव-
मौसम विभाग के अनुसार अगस्त अंत तक दिल्ली एनसीआर (delhi NCR weather news) में मानसून का प्रभाव बना रहेगा। सितंबर की शुरुआत में मानसून लौट सकता है। इस बार समय से पहले ही मानसून (monsoon update) ने पूरे उत्तर भारत में एंट्री कर ली थी। इस बार यह देर से ही जाने की संभावना है।
जनजीवन पर पड़ेगा यह असर-
मौसम विभाग की ओर से लगातार एक सप्ताह का बारिश का अलर्ट (delhi rain alert) जारी किया गया है। लगातार बारिश से कई भागों में पानी का भराव हो सकता है और कई रास्ते अवरुद्ध हो सकते हैं। ऐसे में बारिश (Delhi NCR weather update) से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन की ओर से लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है।
