TD Scheme : आज के समय बढ़ रही महंगाई के जैसे अक्सर लोग निवेश करने का प्लान बनाते हैं ऐसे में एचडी को सबसे सुरक्षित विकल्प माना जाता है। लेकिन हाल ही में पोस्ट ऑफिस (Post Office TD Scheme) में एक ऐसी स्कीम को लांच किया है जिसमें एफडी से भी ज्यादा रिटर्न दिया जा रहा है। स्कीम में 1 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 14663 रुपए का फिक्स्ड ब्याज दिया जा रहा है। आईए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
केंद्र सरकार के तहत काम करने वाली पोस्ट ऑफिस ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। पोस्ट ऑफिस (Investment in Post Office) ने एक तगड़ी स्कीम को लांच किया है जिसमें निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न मिल सकता है।
इस स्कीम में निवेश करने पर आपको बंपर रिटर्न ऑफर किया है। इस स्कीम के तहत निवेश (FD Investment) करने पर आपको एफडी से भीरी ज्यादा का रिटर्न मिल रहा है। खबर में जानिये पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी।
2 साल और 3 साल वाली टीडी पर मिलेगा इतना ब्याज-
पोस्ट ऑफिस में 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल (5 year TD tenure) की अवधि के लिए टीडी खाता खुलवाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस ने 2 साल और 3 साल की टीडी पर ब्याज दरों को कम कर दिया है। पोस्ट ऑफिस ने 2 साल की टीडी की ब्याज दरों को 7.0 प्रतिशत से कम करके 6.9 प्रतिशत (TD intrest rate) कर दिया है
और 3 साल की टीडी की ब्याज दरों को 7.1 प्रतिशत से घटाकर 6.9 प्रतिशत तक कर दी गई है। इसके अलावा, 5 साल की टीडी की ब्याज दर को 7.5 से बढ़ाकर 7.7 प्रतिशत तक कर दिया गया है। 1 साल वाली टीडी (1 Year TD Scheme) पर पहले की तरह ही 6.9 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।
1,00,000 जमा करने पर मिलेगा इतना रिटर्न-
पोस्ट ऑफिस में अगर 2 साल की टीडी योजना में 1 लाख रुपये को जमा कराते हैं तो मैच्यॉरिटी पर आपको कुल 1,14,663 रुपये दिये जाने वाले हैं। इसमें आपके निवेश (Investment in TD Scheme) किए गए 1,00,000 रुपये के अलावा 14,663 रुपये का फिक्स ब्याज के तौर पर भी दिया जाने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम, बिल्कुल बैंकों की एफडी स्कीम की तरह ही होती है। पोस्ट ऑफिस की टीडी स्कीम (TD Scheme) में ग्राहकों को एक तय समय के बाद फिक्स ब्याज दिया जाता है। पोस्ट ऑफिस, केंद्र सरकार के अधीन काम करता है तो इसका मतलब ये हुआ कि इसमें जमा किया गया आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहने वाला है।
