IND VS SL: भारतीय टीम को इस साल एक के बाद एक सीरीज में भाग लेना है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के बाद श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी और उसके बाद एशिया कप का आयोजन भी किया जाएगा। हालांकि इसके तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका की टीम भारत का दौरा करेगी जहां IND VS SL बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने न सिर्फ खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। बल्कि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को बाहर का रास्ता दिखाकर ईशान किशन की वापसी कराई है।
रोहित शर्मा नहीं यह खिलाड़ी संभालेगा टीम की कप्तान
दरअसल IND VS SL खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज की कप्तानी की अगर बात करें तो इसमें मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक बार फिर से कप्तान के रूप में दिखाई दे सकते हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड श्रेयस अय्यर के कुछ सालों के प्रदर्शन को देखकर के यह फैसला ले सकती है। आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई भारतीय टीम का भविष्य कप्तान के रूप में देख रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी अय्यर ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते बीसीसीआई के सिलेक्ट तो नहीं है पदभार सौंप सकते हैं।
IND VS SL के खिलाफ ईशान किशन की वापसी
IND VS SL के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम देकर ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी कराई जा सकती है। ईशान किशन काफी लंबे समय से भारतीय टीम से नजर चल रहे हैं। लेकिन आईपीएल के मैदान में ईशान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ काउंटी क्रिकेट में भी ईशान किशन का बल्ला जमकर कर्ज जिसको देखकर बीसीसीआई इस खिलाड़ी को एक बार फिर से वनडे फॉर्मेट में मौका दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगह
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में कई सारे खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जिसमें शुभ्मन गिल से लेकर मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन विराट कोहली और ईशान किशन का नाम भी शामिल है तो वही ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल टीम का हिस्सा बनेंगे बात अगर गेंदबाजी डिपार्टमेंट की करें तो नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह वरुण चक्रवर्ती को मौका दिया जा सकता है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मुकाबले-30 नवंबर रांची
दूसरा वनडे मुकाबले-3 दिसंबर रायपुर
तीसरा वनडे मुकाबले-6 दिसंबर में वाईजैग
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, अक्षर पटेल ,वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज,महोम्मद शमी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		