Weather Update : मानसून के इस सीजन में देश में चारो तरफ बरसात हो रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर भी विभाग की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक हफ्ते तक यूपी के कई इलाकों में झमाझम बरसात हो सकती है। चलिए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम को लेकर आईएमडी द्वारा जारी किए गए इस अलर्ट के बारे में विस्तार से।
बीतें दिनों बरसात का दौर कई इलाकों में धीमा हो गया था लेकिन मौसम अब दोबारा फिर से करवट लेता नजर आ रहा है। यूपी में भी मौसम के रुख में बदलाव आ गया है। मानसूनी गतिविधियां तेज होने के कारण प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बरसात हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से अगले एक सप्ताह के लिए प्रदेश में झमाझम बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग (IMD Latest Updates) का कहना है कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में बरसात की संभावना है। तटीय पश्चिम बंगाल और उत्तर पश्चिम बंगाल के खाड़ी इलाके में निम्न दबाव क्षेत्र बन रहा है। यह मैदानी इलाकों की तरफ लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से आसमान में काले बादलों ने जमावड़ा बना लिया है। लखनऊ, बाराबंकी समेत पूर्वांचल और अवध के इलाके में बारिश शुरू हो गई है।
आज शुक्रवार के दिन भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज बरसात हुई। मौसम विभाग (UP Weather) का कहना है कि मानसून की अनुकूल परिस्थितियों तथा मैदानी इलाकों में पिछले दिनों में बढ़े तापमान की वजह से बादलों का प्रवाह तेजी से हो रहा है। सब चीजों को देखते हुए विभाग ने अंदाजा लगाया है कि अगले एक सप्ताह तक तेज बरसात होने की संभावना है।
लखनऊ में भी छाई काली घटा
राजधानी लखनऊ (Lucknow Weather) में बीते कई दिनों से लोग गर्मी तथा उमस की वजह से काफी परेशान थे। लेकिन आज अचानक से मौसम में बदलाव देखा गया। आज शुक्रवार के दिन एकदम से लखनऊ में काली घटाएं छा गई तथा शहर में दिन के समय भी अंधेरा छा गया। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चली। मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है। मौसम के इस बदलाव को देख लोगों के बीच बारिश आने की उम्मीदें और भी बढ़ रही है।
आईएमडी की तरफ से पहले ही बारिश को लेकर अपडेट जारी कर दिया गया था और आज दोपहर के समय काले बादल छाने के बाद कई इलाकों में बरसात का दौर भी शुरू हो गया हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया था कि प्रदेश के पूर्वी भाग में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण लखनऊ में भी मौसम करवट (Weather Update) ले सकता है। मौसम विभाग की तरफ से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ लखनऊ में भी तेज बरसात होने की संभावना जताई गई थी।
कई जगहों पर मंडरा रहे बारिश के बादल
मौसम विभाग (IMD Updates) के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ है। वहां से मानसून सिस्टम वेस्ट ईस्ट की तरफ बढ़ रहा है। निम्न दबाव क्षेत्र से जुड़ा चक्रवर्ती सिस्टम 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इससे बादलों को आगे की तरफ पुश मिल रहा है। स्पीडदार हवा के साथ बारिश कई इलाकों में हो रही है।
चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव (Effects of cyclonic systems) से पश्चिम बंगाल से लेकर UP, राजस्थान, MP तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। UP तथा बिहार के लगभग सभी इलाकों में बरसात का सिस्टम बनने के आसार हैं। कहीं-कहीं भारी और बहुत भारी बरसात हो सकती है। लखनऊ के साथ बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती के इलाकों में बारिश होने की सूचना है।
IMD द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान (kal Ka Mausam) के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई भागों में शुक्रवार शाम तक बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात का असर पहुंच सकता है। इसके बाद कई क्षेत्रों में बरसात होगी। बरसात की वजह से उमस भरी गर्मी से परेशान नोएडा और गाजियाबाद समेत NCR के लोगों को भी उमस से राहत मिलेगी। वहीं, विभाग की तरफ से उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी भागों तक अगले सात दिनों तक तेज बरसात का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है।
