UP Ka Mausam : उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेज आने वाली है, जिसकी वजह से पूरे उत्तर प्रदेश में तेज मेघ गर्जन और बिजली चमकने, आंधी तूफान के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है। चलिए जानते हैं अगले दो दिनों तक यूपी में कैसा रहेगा मौसम।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसूनी बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में पिछले काफी दिनों से अति भारी बारिश हो रही है।
जिसके कारण नदी नाले उफान पर हैं, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने 26 जुलाई को उत्तर प्रदेश (UP Mausam) के ज्यादातर जिलों में आंधी तूफान और गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
यूपी में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट –
इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी किया गया है। खराब मौसम के चलते विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। प्रदेश में अधिकतम तापमान (UP Tempreature) 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। कई जिलों में तेज धूप निकलने के कारण गर्मी प्रदेश वासियों को परेशान कर रही है, लेकिन अगले दो दिनों तक प्रदेश के हर जिले में हल्की या मध्यम बारिश होगी। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
यूपी के इन जिलों में होगी बारिश –
लखनऊ मौसम विभाग ने लखनऊ समेत प्रदेश (Lucknow Ka Mausam) के विभिन्न हिस्सों में जुलाई के आखरी तक तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कानपुर (Kanpur Mausam), बांदा, चित्रकूट, लखनऊ महोबा, झांसी, ललितपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, रविदास नगर, जौनपुर, चंदौली, गोरखपुर, बहराइच, कौशांबी, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, बलिया, देवरिया और आजमगढ़ समेत कई जिलों में अगले दो दिनों तक लगातार गरज चमक और आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की घोषणा की है।
27 और 28 जुलाई को कैसा रहेगा मौसम –
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) से जुड़े जिलों गाजियाबाद, नोएडा गुरुग्राम, बुलंदशहर और आसपास के जिलों में तेज धूप ने तापमान को बढ़ा दिया है और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। पिछले दो-तीन दिनों से गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन मौसम विभाग (Kal ka Mausam) ने 27 और 28 जुलाई को देश के ज्यादातर हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा।
28 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Rain Alert) में गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पश्चिमी यूपी में 29 जुलाई को मानसूनी बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी। बता दें कि देशभर में मूसलाधार बारिश होने से गंगा, यमुना, घाघरा, गोमती समेत तमाम छोटी बड़ी नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिसकी वजह से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
