UP Weather Alert 25 July : यूपी में बारिश के चलते मौसम काफी खुशनुमा हो गया है। मौसम विभाग ने आज 25 जुलाई को भी यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश और तेज हवाओं को लेकर पूर्वानुमान जताया है। इस मौसम में बदलाव के चलते यूपी के कई जिलों में आज का मौसम (UP Ka Mausam) काफी सुहाना रहने वाला है। आइए खबर में जानते हैं कि आईएमडी के मुताबिक आने वाले तीन दिनों मौसम कैसा रहने वाला है।
उत्तर प्रदेश में मानसून काफी मेहरबान हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 जुलाई को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गईै है।
इस दौरान भारी बारिश (UP Weather Updates) के साथ तेज हवाएं चलने के आसार भी जताए गए हैं। इस बीच आईएमडी ने यूपी में अगले 3 दिनों के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast) का कहना है कि आज 25 जुलाई को भी आसमान में काले घने बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है। यानी की आज यूपी के कई जिलों में अच्छी बरसात एक बार फिर देखने को मिल सकती है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 जुलाई को यूपी में एक बार फिर मौसम यूटर्न लेने वाला है।
जिससे पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के आसार है। लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र का कहना है कि आज उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam) के 18 जिलों में भारी बारिश के आसार है। वहीं, 30 से ज्यादा जिलों में गरज-चमक के बीच वज्रपात के आसार है। इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों को एहतियात बरतने की एडवाइस जारी की है।
इन जिलों के लिए किया अलर्ट जारी
आईएमडी की ओर से यूपी (UP Weather Forecast) के कई जिलों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 25 जुलाई को चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, अच्छी खासी बारिश हो सकती है।
लखनऊ, संतकबीरनगर, गोरखपुर और देवरिया अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, जालौन, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर में भी बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है।
वहीं, यूपी के नोएडा (Noida Weather Updates) और गाजियाबाद में धूप-छांव का खेल जारी रहने वाला है। इस दौरान लोगो को उमस भरी गर्मी खूब सताएगी और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं, बीते दिनों भी नोएडा (Noida Rain Alert) में बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी हुई। इस दौरान कहीं-कहीं घुटने भर पानी भरा भी नजर आया।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि इस दौरान उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र अब बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में मौजुद है। जो उम्मीद है कि अगले (UP Ka Kal Ka Mausam) 48 घण्टे में पश्चिम उत्तर पश्चिम ओर बढ़ते हुए ओडिशा के तट की ओर जा सकता है, जिसके मुताबिक अगले 3 दिनों बाद यूपी में भारी बारिश की संभावना बन सकती है।
