IMD Weather alert : राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला लग रहा है। यहां कई दिनों छूटपूट बारिश के चलते मौसम थोड़ा खुशनूमा हो गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में अगले 7 दिन दिन मौसम (Delhi Ka Mausam) कैसा रहने वाला है, इसको लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। आने वाले दिनों में दिल्ली में जबरदस्त बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
कई दिनों से दिल्ली में मौसम का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है। यहां मौसम पल-पल बदल रहा है। अब हाल ही में दिल्ली NCR (Delhi NCR Weather) में जबरदस्त बारिश को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है। अगर आप भी मानसून के दौरान कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि अगले 7 दिन दिल्ली में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आज दिल्ली-एनसीआर में 26 जुलाई को हल्की बारिश के आसार है। आज राजधानी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
वहीं, बीते दिनों यहां तेज धूप और उमस रही है। अभी फिलहाल दिल्ली की वायु गुणवत्ता (Delhi’s air quality) संतोषजनक बनी हुई है। इस समय में दिल्ली का एक्यूआई 91 दर्ज किया गया। इस बारिश के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार की संभावना है।
बारिश के दौरान कैसा रहा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि आज दिल्ली (Dealhi Weather Updates)में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश 36 और 25 डिग्री के आसपास रहने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सप्ताह भर तक ऐसा ही मौसम बना रह सकता है।
वहीं इससे पहले बीते गुरुवार को दिनभर तेज धूप निकली रही, जिससे थोड़ा तापमान बढ़ा है। उमस ने भी लोगों का हाल बेहाल किया। हालांकि, बीच-बीच में आंशिक रूप से बादल छाए तो रहे, लेकिन बारिश कहीं नहीं हुई।
कैसी रही दिल्ली की वायु गुणवत्ता
बीते दिनों भी दिल्ली (Delhi Weather Forecast)में अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो देखा जाए तो सामान्य से 1.0 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.3 डिग्री कम 25.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस दौरान हवा में नमी का स्तर 94 से 58 प्रतिशत रहा है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (central pollution control board) के अनुसार बीते दिनों दिल्ली का एक्यूआइ 91 दर्ज किया गया। इस एक्यूआई को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।
वैसे तो इस समय में एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है और अभी फिलहाल इसमे बढ़ौतरी होने की संभावना भी नहीं लग रही।
