Aaj Ka Mausam : उत्तर भारत के राज्यों में एक बार फिर से बारिश की गतिविधियां तेज हो गई हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से दिल्ली, यूपी (UP Ka Mausam), बिहार, हरियाणा, पंजाब समेत इन राज्यों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है। चलिए जानते हैं अगले सात दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल –
सावन के महीने में देश के लगभग सभी राज्यों में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। आज 26 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की संभावन है। दिल्ली एनसीआर में बारिश होने से मौसम सुहावना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार, 26 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रह सकता है वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह रहने का अनुमान है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) के मुताबिक एक हफ्ते तक बारिश का मौसम बना रहेगा। इससे पहले गुरुवार को दिनभर तेज धूप निकली रही है। उमस ने भी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि, बीच बीच में हल्के बादलों की आवाजाही जारी रही। लेकिन इस दौरान कहीं भी बारिश नहीं देखने को मिली। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा, हरियाणा पंजाब, यूपी और बिहार के मौसम को लेकर भी अपडेट जारी किया है।
यूपी के मौसम का हाल-
26 जुलाई को पश्चिमी यूपी (UP Weather Update) के कुछ क्षेत्रों में बारिश और गरज की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा पूर्वी यूपी में भी बिजली कड़कने के साथ अच्छी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। जबकि पूर्वी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
पंजाब हरियाणा समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल-
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत जैसे पंजाब, हरियाणा (punjab Haryana Mausam), दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले दो दिन मौसम सूखा रहने वाला है। मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर की ओर खिसककर हिमालय की तलहटी में जा पहुंची है, जिसकी वजह से इन इलाकों में बारिश की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम फिर से करवट लेने वाली है।
दिल्ली का इतना रहा एक्यूआइ-
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआइ (Delhi’s AQI) 91 दर्ज किया गया है। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा गया है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है। जब तब बारिश होने से हाल फिलहाल इसमें वृद्धि होने के आसार भी नहीं लग जा रहा है।
