UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। यूपी में बारिश का सिलसिला धीमा पड़ गया था। लेकिन अब फिर से बारिश की गतिविधियों में तेजी आई है। इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के इन जिलों में अति भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। चलिए जानते हैं –
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से आने वाले दिनों में बहुत तेज बारिश होने वाली है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के अनुसार, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, बरेली, पीलीभीत, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Weather Update) में इस समय बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कम बारिश होने की वजह से एक बार फिर से उमस भरी गर्मी ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है।
27 से 30 जुलाई के बीच यहां होगी बारिश –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) ने 27 और 28 जुलाई को यूपी के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 से 30 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश (UP Mausam Update) में 26 से 31 जुलाई के बीच मेघ गर्जन के साथ जोरदार बारिश होने के आसार जताए हैं।
इन इलाकों में बिजली गिरने का अलर्ट –
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया और आसपास के इलाकों में बहुत तेज बारिश होगी। इसके साथ ही 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाए चलेंगी। इसके अलावा 40 से ज्यादा जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।
आज प्रदेश के इन जिलों में होगी बारिश –
मौसम विभाग (Kal Ka Mausam) के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यानी 27 जुलाई को सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज (Prayagraj Weather), मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान है।
गर्मी ने छूड़ाए पसीने –
आगरा (Agra Ka Mausam) में बारिश में कमी आई है। जिसकी वजह से उमस भरी गर्मी बढ़ रही है और प्रदेशवासियों का जीना मुश्किल कर दिया है। दिनभर तेज धूप और गर्मी ने लोगों के पसीने छूड़ा दिए हैं। इससे शहरवासियों के साथ ही पशु-पक्षी भी व्याकुल नजर आए। अधिकतम तापमान में बढ़ौतरी हुई है और यह सामान्य से ज्यादा जा पहुंचा है। मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने रविवार को बादल छाए रहने के आसार जताए हैं। शहर में शुक्रवार रात वर्षा हुई थी। बारिश होने के बाद मौसम बिल्कुल साफ हो गया।
जान लें 27 जुलाई को कितनी बारिश होगी –
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने जानकारी देते हुए बताया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश (MP Mausam Update) में बना कम दबाव का क्षेत्र अब पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इससे 27 जुलाई को प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी। इसे प्रभाव से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है।
