UP Weather News : यूपी में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जहां पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उमस भरी गर्मी देखी जा रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई के आखिर तक यूपी (UP Ka Mausam) के कई जिलों में बरसात का सिलसिला जारी रहने वाला है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के अपडेट के बारे में।
यूपी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई दिनों की जोरदार बारिश के बाद अब दो दिन से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
अब इसी बीच यूपी के कई जिलों में भारी बरसात को लेकर आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि आज 28 जुलाई से यूपी (UP Weather News) में झमाझम बारिश देखने को मिलने वाली है।
इन जिलों में होगी जमकर बारिश
मौसम विभाग ने यूपी (UP Weather News)के कई जिलों मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं, पश्चिमी यूपी के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।
दो दिन ऐसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग (IMD Weather Alert) का कहना है कि आज 28 जुलाई और कल 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 28 से 30 जुलाई तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 से 31 जुलाई के दौरान हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
चंदौली वाराणसी गाजीपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश (UP Rain Alert)और वज्रपात को लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
बारिश के साथ वज्रपात की संभावना
मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक यूपी (UP Ka Mausam)में चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और आसपास के इलाकों में भारी बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई हैं। इसके साथ ही 40 से अधिक जिलों में बादलों की आवाजाही के साथ ही वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग (IMD Weather Updates) का कहना है कि आज 28 जुलाई को बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर समेत आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
उमस भरी गर्मी ने किया लोगो को परेशान
आगरा में लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान कर रखा है। इससे शहरवासियों के साथ ही पशु-पक्षी भी बेहाल होते रहे हैं। इस दौरान पूरे दिन में कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए। इससे अधिकतम तापमान में भारी बढ़ौतरी दर्ज की गई और यह सामान्य से अधिक रहा।
मौसम विभाग (IMD Weather forecast) ने आज 28 जुलाई को बादल छाए रहने के आसार जताए हैं। शहर में बीते शुक्रवार रात को भारी बारिश हुई थी। उस समय में हवा के साथ वर्षा होने से मौसम सुहाना हो गया था।
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश में बना अवदाब अब पश्चिम दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। इसके 28 जुलाई तक कमजोर होकर निम्न दबाव वाले क्षेत्र में परिवर्तित होने के आसार है। इस प्रभाव के चलते पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Ka Mausam Updates) में आने वाले दो दिन में भारी बारिश की संभावना है।
