UP Ka Mausam : उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज बदलने वाला है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसकी वजह से मानूसन एक्टिव हो गया है। ऐसे में मौसम विभाग (Up Weather) ने यूपी के इन जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं –
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून ने यू टर्न लिया है और बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (Aaj ka Mausam) ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया कि अगले कई दिनों तक यूपी में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी (IMD Rain Alert) ने अगले 48 घंटे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने का अनुमान जताया है।
आज यूपी में बरसेंगे बादल –
मौसम विभाग की मानें तो 30 जुलाई को पश्चिमी यूपी (UP Weather Update) की विभिन्न जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी यूपी (UP Rain Alert) में भी कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने का भी अनुमान है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई इलाकों में तेज बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
पश्चिमी यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट –
मौसम विभाग (Aaj Ka Mausam) ने पश्चिमी यूपी के जिलों में रविवार और सोमवार को गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें यूपी के सहानपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर समेत आसपास के जिले शामिल हैं। जहां अति भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, अलीगढ़, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर जैसे जिलों में भी तेज बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट –
इसके अलावा मौसम विभाग ने शामली, मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद (Ghaziabad Mausam), गौतम बुध नगर, बुलंदशहर समेत कई जिलों में तेज बादल गरजने और बिजली गिरने अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, कासगंज, बदायूं, बरेली सहित पूर्वी और मध्य यूपी (Up Ka Mausam) के जिलों में भी आकाशिय बिजली की संभावना है। मौसम विभाग ने खराब मौसम के चलते लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
30 जुलाई को प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम –
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार बंगाल की खाड़ी में हाल ही में बने निम्न दबाव के क्षेत्र की वजह से मानसून (Monsoon Update) फिर एक्टिव हो गया है। इस समय जम्मू कश्मीर पर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है और बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30जुलाई को भी तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान कई जिला में अत्यधिक बारिश होगी। लगातार बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की गई है और किसानों की फसलों को भी काफी फायदा मिला है।
मौसम विभाग (Mausam Update) का कहना है कि पिछले काफी दिनों से तेज मूसलाधार बारिश होने की वजह से छोटी और बड़ी नदियां उफान पर चल रही हैं, जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बन रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
