Delhi NCR Weather : बीते कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश रूठ सी गई है। दिल्ली वाले अब मानसून की बारिश के लिए तरस रहे हैं। अब इसी बीच आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में मानसून की बारिश आफत बनकर बरसने वाली है। इस भारी बारिश केा लेकर आईएमडी (IMD Weather Updates) ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है। दिल्ली में इस उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है।
इस समय में दिल्ली (Delhi NCR Weather ) वाले लोग पसीने से तरबतर हो रखे हैं। अब इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में आफत की बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि दिल्ली के मौसम के बारे में।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल
IMD का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर (IMD Rain Alert) में 2 अगस्त तक हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इससे पहले भी मौसम विभाग ने बीते दिन बारिश की संभावनाओं को लेकर हिंट दिया था, लेकिन इस दौरान बारिश नहीं हुई और बादलों ने अपनी दिशा बदल ली है। यानी की अभी दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को भारी बारिश (Delhi Rain Alert)के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।
कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम
वहीं, हरियाणा (Haryana Ka Mausam)के लोगों के लिए मौसम को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में असज 28 जुलाई को भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं, दिल्ली एनसीआर में आज 28 जुलाई को कुछ जिलों में तेज और कुछ में हल्की बारिश देखने को मिलने वाली है।
कब तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)का कहना है कि 2 अगस्त तक दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश की संभावना भी जताई गई है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हवाएं लगभग 34 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के मुताबिक आज 28 जुलाई को खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही और हल्की से मध्यम बारिश देखने कोा मिल सकती है।
इस दौरान यहां गरज-चमक के साथ भारी बारिश (Delhi Rain Alert) हो सकती है। आर्एमडी के मुताबिक पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश होने की आशा 45 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन तेज बारिश के आसार नहीं है।
