UP Ka Mausam :यूपी के कई जिलों में मौसम कुछ बदला-बदला लग रहा है। वैसे तो अभी यूपी में मानसून रूठा हुआ है और बीते कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही तो लगी रही, लेकिन इस दौरान बारिश नहीं हुई। अब इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम को लेकर विस्तृत अलर्ट जारी किया है। आइए खबर में जानते हैं कि यूपी में मौसम (today’s weather in UP)कैसा रहने वाला है।
यूपी में बारिश का दौर जारी है, लेकिन इन दिनों पूर्वी यूपी में बारिश में कमी देखने को मिल रही है। हालांकि पश्चिमी यूपी में जोरदार बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में पूर्वी यूपी (UP Ka Mausam) में भी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मोसम के बारे में।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम विभाग का कहना है कि आज 28 जुलाई को पश्चिमी यूपी (UP Weather Alert) में भारी बारिश हो सकती है। यहां कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार है।
इस दौरान बादल गरजने और बिजली चमकने को लेकर आईएमडी की ओर से चेतावनी दी गई है। यूपी (UP Weather Alert) के जिन जिलों के लिए आज आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उन जिलों में सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर का नाम शामिल है।
वहीं मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, संभल, अलीगढ़ और मथुरा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert) जारी किया गया है। मौसम विभाग ने आज 28 जुलाई को भी चार जिलों में भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में मेघगर्जन-वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
इसके साथ ही यूपी (UP Weather Forecast) के इन जिलों बागपत, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद,संभल, सहारनपुर, शामली, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, फिरोजाबाद, एटा, बदायूं और बरेली में भी मेघगर्जन-वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
कब तक तेज होंगी बारिश की गतिविधियां
आईएमडी (IMD Weather Updates)का कहना है कि यूपी में 29 जुलाई से पूर्वी हिस्से में भी मानसूनी गतिविधियां तेज होने की संभावना है। मानसूनी गतिविधियां तेज होने से यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
बारिश के चलते तापमान (UP Weather Temprature) में कमी आने की संभावना है, जिससे मौसम सुहावना हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि बारिश के चलते निचले इलाकों में जलभराव की परेशानी हो सकती है।
