IMD Weather : मानसूनी बादल देश में चारों तरफ अपना कहर दिखा रहे हैं। ऐसे में आईएमडी की तरफ से अगले 24 घंटे के मौसम को लेकर पूर्व हनुमान जारी किया गया तथा बताया है कि यूपी बिहार दिल्ली तथा राजस्थान समिति कई राज्यों में अगले 24 घंटे के दौरान ताबड़तोड़ बरसात हो सकती है। चलिए खबर में जानते हैं अगले 24 घंटे आपके यहां कैसा रहने वाला है मौसम।
बीते कई दिनों से देश भर के ज्यादातर इलाकों में बरसात का सिलसिला जारी है। कल के मौसम को लेकर भी आईएमडी द्वारा बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा बताया गया है कि दिल्ली, हरियाणा, यूपी, एमपी, बिहार तथा राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश का उत्तराखंड में बादल फटने की भी संभावना बताई गई है। चलिए आईएमडी द्वारा जारी किए गए अपडेट के माध्यम से जानते हैं कल किन-किन राज्यों में होगी बरसात।
आईएमडी ने देशभर (Weather Updates) में मौसमी गतिविधियों के तेज होने का अलर्ट जारी किया है। कल यानी 31 जुलाई को एक चक्रवाती परिसंचरण के एक्टिव होने के कारण आंधी-तूफान की स्थितियां बन रही हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान बिहार, झारखंड, Delhi-NCR, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, यूपी और एमपी में आसमान बादलों से ढके रहेंगे और कहीं मध्यम तो कहीं तेज बरसात हो सकती है। इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने और बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
उधर, पूर्वोत्तर भारत में मानसूनी बारिश से नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है। असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, नागालैंड, मेघालय और पश्चिम बंगाल के अधिकतर जिलों में मौसम करवट लेगा। वहीं, दक्षिण में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल, कर्नाटक, सौराष्ट्र, कच्छ, महाराष्ट्र और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की तरफ से हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने और लैंडस्लाइड का रेड अलर्ट जारी है।
उत्तर प्रदेश में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश के मौसम (weather of uttar pradesh) को लेकर भी आईएमडी की तरफ से बड़ा अपडेट जारी किया गया है तथा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में वज्रपात तथा भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
आईएमडी के मुताबिक, (IMD Latest Updates) कल बुंदेलखंड के सभी हिस्सों यानी चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, जालौन और झांसी के अलावा कानपुर, कानपुर देहात, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, खीरी, फर्रुखाबाद, औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, एटा, अलीगढ़, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, सहारनपुर, मथुरा, हाथरस, कासगंज, वाराणसी, चंदौली, अमेठी, जौनपुर, संत रविदास नगर समेत कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट के साथ आंधी-तूफान और मध्यम से तेज बरसात हो सकती है। इस दौरान वज्रपात का अलर्ट जारी रहेगा, मौसम विभाग की तरफ से यहां के लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है।
वहीं, पहाड़ों और मैदानी इलाकों में जारी मूसलाधार बारिश के कारण गंगा-यमुना, केन, बेतवा, गोमती, घाघरा और शारदा समेत तमाम छोटी-बड़ी नदियां अपने साथ भारी मात्रा में पानी लेकर बह रही हैं, जिससे तराई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं।
राजधानी दिल्ली का मौसम
बात करें दिल्ली के मौसम (Delhi weather) की तो दिल्ली एनसीआर को मानसूनी बादलों ने दो दिनों से घेर रखा है। हालांकि, आज शाम को भी कई जगहों पर हल्की बारिश हुई। गर्मी और उमस से काफी राहत है। IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, 31 जुलाई से 4 अगस्त तक दिल्ली और उसके आसपास के शहरों में बादल गरजनें के साथ तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश की संभवना बनी रहेगी।
तापमान की बात करें तो इस दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसके अतिरिक्त लगातार मौसमी गतिविधियों के कारण दिल्ली-NCR में हवा काफी साफ हुई है, जिससे प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है, जिससे लोग साफ हवा में सांस ले रहे हैं।
बिहार का मौसम
मौसम विभाग की तरफ से बिहार (Bihar weather) में 1 अगस्त तक तेज बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि 30 जुलाई से 1 अगस्त तक सबसे अधिक बारिश बांका, पटना, गयाजी, भोजपुर, नवादा, भभुआ, बक्सर समेत कुछ आसपास के इलाकों में होने का अंदाजा है।
IMD की मानें तो मधुबनी, मुजफ्फरपुर, शिवहर, मधेपुरा, सुपौल, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, गोपालगंज, सारण, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और हाजीपुर समेत अन्य जिलों में 2 से 5 अगस्त के बीच तेज बरसात हो सकती है। अगले एक सप्ताह के दौरान आकाशीय बिजली गिरने और नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी का अलर्ट है। लिहाजा, खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर ठहरें।
राजस्थान में कल कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान के मौसम (weather of rajasthan) की चर्चा की जाए तो राजस्थान में लगातार बारिश आफत बनकर टूट रही है। बीते कई दिनों से लगातार हो रही ताबड़तोड़ बरसात की वजह से निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट घोषित किया है।
विभाग ने बताया कि जुलाई के आखिरी दिन यानि कल जयपुर, सवाई माधोपुर, मलारना डूंगर, बारां, टोंक, कोटा, दौसा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, अलवर, अजमेर, बीकानेर और भरतपुर समेत कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। तेज बरसात के कारण कई स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर का मौसम
पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश जारी है। खासकर, कश्मीर में ताबड़तोड़ बरसात के कारण पहलगाम और बालटाल मार्गों पर अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
अगर, मौसम ठीक नहीं रहा तो 31 जुलाई को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी जत्थे को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। IMD द्वारा जारी किए गए अपडेट के अनुसार, अभी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में तेज मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी, जिससे भूस्खलन इत्यादि की समस्याएं भी खतरा बन सकती हैं।
हिमाचल प्रदेश के मौसम को लेकर भी जारी हुआ बड़ा अपडेट
हिमाचल प्रदेश के मौसम (weather of himachal pradesh) की बात करें तो हिमाचल में बादल फटने और लैंडस्लाइड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान कुल्लू, कांगड़ा, ऊना, चंपा, शिमला, मनाली, नादौन, मंडी, किन्नौर और सिरमौर समेत कई जिलों में तेज बरसात का अलर्ट (heavy rain alert) जारी किया है। भारी बरसात के कारण हुए जलभराव से यातायात पर बुरा असर पड़ा है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगर इसी तरह का मौसम कुछ दिन और रहा तो हालात और गंभीर हो सकते हैं। उत्तराखंड के विभिन्न जिलों-देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत अन्य इलाकों में गरज चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो सकती है तथा इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है।
