UP Expressway : यूपी में एक नए नक्सप्रेसवे बनाने को लेकर कवायद शुरू हो गई है। इस नए प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद यूपी के 5 जिलों को रफ्तार मिल सकेगी, जिससे यूपी के कई जिलों के विकास में चार चांद लग जाएंगे। इस नए एक्सप्रेसवे (UP Expressway Updates)के निर्माण के लिए 600 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं यूपी के इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में।
यूपी वालों को अब एक ओर नए एक्सप्रेसवे की सौगात मिलने वाली है। इस नए एक्सप्रेसवे के संचालन से कई जिलों को रफ्तार मिलने के साथ ही लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से यूपी के जिलों की सीधी कनेक्टिविटी बढ़ेगी और इसके लिए 600 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण (Acquisition of land) होगा। आइए जानते हैं इस एक्सप्रेसवे से जुड़े अपडेट के बारे में।
कौन सी है सरकार की ये परियोजना
इस नए एक्सप्रेसवे (UP New Ezpressway)के निर्माण से देवीपाटन मंडल वालों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही बलरामपुर जिले की रोड को अब सिक्स लेन बनाने की तैयारी की जा रही है।
इस सड़क से आसपास के जिलों का सफर आसान होने के साथ ही नेपाल के लोगों के साथ रामनगरी अयोध्या तक फर्राटेदार सफर आसानी से हो सकेगा।
दरअसल, सबसे पहले अयोध्या से गोंडा के बीच सिक्स लेन हाईवे (UP Six lane highway) बनाने की योजना तैयार की जा रही थी, जो तकरीबन 36 किलोमीटर का था लेकिन सर्वें के दौरान इस प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया। जिसके बाद इसका विस्तार गोंडा की जगह बलरामपुर तक हो गया।
जानिए क्या होंगे हाईवे के रूट
यह नया एक्सप्रेसवे अयोध्या में बन रहे रिंग रोड के पास से होकर गुजरने वाला है, जो गोंडा के रास्ते बलरामपुर तक जा सकेगा। यहां इस एक्सप्रेसवे को गोरखपुर-शामली एक्सप्रेसवे (Gorakhpur-Shamli Expressway) से कनेक्ट किया जाएगा। इस हाईवे की लंबाई तकरीबन 65 किलोमीटर होगी।यानी देखा जाए तो इस सिक्स लेन रोड से पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक आरामदायक और सुविधाजनक सफर हो सकेगा।
इतनी जमीन का होगा अधिग्रहण
वैसे तो इस हाईवे (UP Highway ) का मेन हिस्सा चारलेन तक ही रहेगा, हालांकि सर्विस के बाद यह सिक्स लेन हाईवे बन जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए तकरीबन 6 सौ हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है, जिसको लकर अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (Ayodhya National Highway)की ओर से तैयारियां जोरो-शोरों से शुरू हो गई है।
अयोध्या तक का सफर होगा आसान
आप जानते ही है कि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में खूब इजाफा हुआ है। अब इस रोड (UP Highway Project) के जरिए नेपाल के लोग भी आसानी से अयोध्या का सफर कर पाएंगे और साथ ही बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती के लोगों को भी इस हाईवे के निर्माण से फायदा होगा।