एरिका पाम के पौधे को हरा भरा बेहद खूबसूरत बनाने के लिए पौधे की देखभाल के साथ अच्छी खाद की भी जरूरत होती है तो चलिए जानते है एरिका पाम को कौन सी खाद देना चाहिए।
एरिका पाम का पौधा होगा हरा भरा
एरिका पाम एक बहुत खूबसूरत इंडोर और आउटडोर प्लांट है इसे घर में लगाने से घर को एक आकर्षक लुक मिलता है लेकिन कई बार एरिका पाम के पौधे की पत्तियां पीली होने लगती है जिससे पौधे की ग्रोथ में भी रूकावट आती है आज हम आपको एरिका पाम के लिए एक पौष्टिक खाद के बारे में बता रहे है ये खाद न सिर्फ पौधे की पत्तियों में हरियाली लाती है बल्कि पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ाती है इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है इसमें कई तरह के पौष्टिक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत जरुरी होते है।

एरिका पाम के पौधे में डालें ये खाद
एरिका पाम के पौधे में डालने के लिए हम आपको कॉफी ग्राउंड्स के बारे में बता रहे है कॉफी ग्राउंड्स नाइट्रोजन का एक जबरदस्त स्रोत होती है ये पौधे की पत्तियों के हरे रंग को गहरा करता है जिससे पौधे की पत्तियां बहुत अच्छी दिखती है कॉफी ग्राउंड्स में फास्फोरस और पोटेशियम के गुण भी होते है जो मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते है और मिट्टी को भुरभुरा बनाते है जिससे जड़ों को सांस लेने में आसानी होती है साथ ही ये पौधे को कीटों से भी बचाते है। एरिका पाम के पौधे में कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद साबित होता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
एरिका पाम के पौधे में कॉफी ग्राउंड्स का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और असरदार साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच कॉफी ग्राउंड्स को एरिका पाम की मिट्टी में गुड़ाई करके अच्छे से डालना है इसका उपयोग महीने में 2 बार कर सकते है जिससे पौधे को समय समय पर महत्वपूर्ण पोषक तत्व मिलते रहेंगे जिससे पौधे में कभी पोषक तत्व की कमी नहीं होगी और पौधे की ग्रोथ में भी शानदार वृद्धि होगी।