Weather Updates : सावन महीने की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बरसात को देखते हुए आईएमडी की तरफ से दिल्ली, राजस्थान, बिहार तथा मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों के मौसम के हाल को बताया गया है। चलिए खबर में जानते हैं कल किन-किन राज्यों (IMD Weather) में होगी बरसात।
मानसूनी बरसात देश भर में अपना रूप दिखा रही है। कल यानी 2 अगस्त को देश के कई राज्यों में मौसम एक बार फिर से करवट लेने वाला है। अगले दिनों के मौसम को लेकर आईएमडी की तरफ से भी पूर्वानुमान जारी किया गया है। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं आपके यहां कल कैसा रहने वाला है मौसम।
राजधानी दिल्ली में कुछ ऐसा रहेगा कल मौसम
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather) की बात की जाए तो कल यानी 2 अगस्त कल यहां किसी माध्यम बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि पूरे सप्ताह हल्की बरसात जारी रहने की उम्मीद है। लगातार बरसात की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था पर भी काफी ज्यादा असर पड़ सकता है। मौसम विभाग की तरफ से रोहिणी, दक्षिणी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली, पीतमपुरा तथा लक्ष्मी नगर में मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश में कल कैसा रहेगा मौसम?
बात करें यूपी के मौसम (weather of up) की तो मौसम विभाग की तरफ से 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में ग्रीन जॉन घोषित किया गया है। इसका मतलब है कि कहीं भी बरसात होने की उम्मीद नहीं है। लेकिन आईएमडी की तरफ से 3 अगस्त को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, खेरी, गोंडा, संतकबीर नगर, सीतापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, मऊ, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, बहराइच में मध्यम से भारी बरसात का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के मौसम की बात की जाए तो….
कल यानी 2 अगस्त के दिन मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से पूरे बिहार में माध्यम से लेकर ताबड़तोड़ बरसात का आधार जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि कल पटना, बेगूसराय, मुंगेर, नालंदा, गया, नवादा, लखीसराय, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका, कटिहार, नवादा, गया, शेखपुरा में बहुत अधिक यानी तेज हवा के साथ तेज बारिश की संभावना है। इसके अलावा पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, किशनगंज, बक्सर, कैमूर, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर में हल्की से मध्यम बरसात का अलर्ट जारी किया गया।
राजस्थान का मौसम
अबकी बार जुलाई महीने में राजस्थान (Rajasthan Weather) में पिछले साल जुलाई के मुकाबले 77 फीसदी ज्यादा राजस्थान में हुई है। वहीं, IMD ने 2 अगस्त को राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़,चुरू, झुंझनूं, सीकर और बिकानेर में मध्यम से लेकर तेज बरसात की संभावना जताई गई है।
मध्य प्रदेश में कल मौसम कैसा रहेगा?
IMD की तरफ से एमपी में 2 अगस्त को लगभग सभी जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर शामिल हैं। इसके अलावा ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, टीकमगढ़, निवाड़ी में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हिमाचल में कल का मौसम
आईएमडी (IMD Alert) की तरफ से हिमाचल प्रदेश के 4 जिलों सिरमौर, शिमला, कुल्लु, सोलन में कल भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग की तरफ से लोगो को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।
उत्तराखंड के मौसम की बात की जाए तो….
भारतीय मौसम विभाग (IMD Latest Updates) की तरफ से कल यानि 2 अगस्त को उत्तराखंड के चमोली, पौरी गढ़वाल, रुद्र प्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी की तरफ से इस दौरान लोगों को दौरान सावधान रहने की चेतावनी दी गई है।
महाराष्ट्र और गुजरात में कल का मौसम
गुजरात और महाराष्ट्र के मौसम की बात करें तो यहां मौसम विभाग की तरफ से अगले 7 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट (Rain Alert) जारी किया गया है। अहमदाबाद के आसपास इलाकों में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है जिससे कई घरों में पानी घुस गया है।
