Expressways Updates : दिल्ली एनसीआर में एक नए एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली NCR से राजस्थान तक का सफर आसान हो जाएगा। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से जयपुर के बीच सफर अब और तेज होने वाला है। इस एक्सप्रेसवे (Expressways Updates ) के निर्माण से आप 3 घंटे में अपने गंत्वय सथान तक पहुंच सकेंगे। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
दिल्ली-एनसीआर से एक ओर एक्सप्रेसवे का एक और हिस्सा आम लोगों के लिए खुल गया है। इस नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से दिल्ली से जयपुर का सफर लोगों के लिए आसान होने वाला है।
अब लोगों का सफर दिल्ली से जयपुर तक का महज ढाई से तीन घंटे में पूरा होगा। इसके निर्माण से दिल्ली-एनसीआर (Delhi Expressway News) और जयपुर के बीच की दूरी बेहद कम हो जाएगी।
कितने घंटे में पूरा होगा सफर
दिल्ली एक्सप्रेसवे (Delhi Expressway) का ये 67 किमी का यह कॉरिडोर 12 किमी दूरी कम करता है। बता दें कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का एक पार्ट है। इसे 15 जुलाई को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (National Highway Authority of India) के अनुसार इस नए रास्ते ने दिल्ली से जयपुर का सफर महज तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। इससे पहले जहां पुराने रास्ते पर लोगों को जाम और भीड़भाड़ के चलते समय लगता था, अब वही, यह हाई-स्पीड कॉरिडोर यात्रियों को तेज और आरामदायक सुविधा देने वाला है।
नए एक्सप्रेसवे से लोगों का रास्ता हुआ आसान
इससे पहले यात्रियों को गंतव्य तक जाने के लिए आगरा-जयपुर हाइवे (Agra-Jaipur Highway) का यूज करते थे, जो चार लेन का है और इसके 69 किलोमीटर के रास्ते में छोटे-छोटे गांव और कस्बे भी रास्ते में पड़ते थे।
पहले लोगों को इस रास्ते पर भीड़ और ट्रैफिक के चलते 69 किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का वक्त लगता था। लेकिन अब इस नए एक्सप्रेसवे से इन लोगों के लिए रास्ता आसान हो गया है।
रोजाना के इतने वाहन भर रहे फर्राटा
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि बांदीकुई-जयपुर (Bandikui-Jaipur) के 67 किलोमीटर लंबे इस नए हिस्से पर रोजाना के तकरीबन 15,000 वाहन फर्राटा भर रहे हैं। इस रास्ते पर समय बचने के साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Indira Gandhi International Airport)से जयपुर के बगराना क्रॉसिंग तक की दूरी भी 12 किलोमीटर तक कम कर दी गई है। अब इस नए रास्ते से यह सफर तीन घंटे में पूरा हो रहा है।
केंद्रीय परिवहन मंत्री ने कही ये बात
बताते चले कि इससे पहले जब 12 फरवरी 2023 को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन किया गया था, तब उस समय में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वादा किया था कि दिल्ली और जयपुर के बीच का सफर तीन घंटे में पूरा हो सकें, लेकिन उस समय बांदीकुई-जयपुर सेक्शन (Bandikui–Jaipur section) तैयार नहीं हुआ था, जिसके चलते यह मकसद अधूरा रह गया था। किंतु अब इस नए खंड के खुलने से यह सपना हकीकत बनता नजर आ रहा है। यह 67 किलोमीटर का हाई-स्पीड कॉरिडोर समय और दूरी दोनों को बचाता है और साथ ही यात्रियों को एक सुगम और सुरक्षित अनुभव भी देता है।