Gold and Silver Price : सोने की कीमतों में जहां एक ओर पिछले काफी समय से गिरावट देखी जा रही थी, वहीं आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोने की कीमत (sone ki kemat) बढ़ने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं निवेशकों को इसकी वजह से काफी लाभ हो रहा है। आइए जानते हैं 24K, 22K, 18K और 14K सोने की कीमत के बारे में पूरी जानकारी।
सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आज सोने की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। आज सोने की कीमत (Sone ki kemat) 1 लाख रुपए के पार पहुंच गई है।
इनकी कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाजार का प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा सोने की कीमतों में बढ़ौतरी होने की और भी कई वजह होती है। खबर में जानिये आज 24 कैरेट, 23 कैरेट, 22 कैरेट, (22K Gold rate) 18 कैरेट और 14 कैरेट सोने की कीमत क्या चल रही है। इसके साथ ही चांदी के ताजा कीमतों के बारे में भी देखे।
जानिये आज किस रेट मिल रहा है सोना चांदी-
आज सोने की कीमत 1 लाख रुपये के पार पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA Gold price update) के मुताबिक मंगलवार सुबह तक 24 कैरेट सोने की कीमत में उछाल आया है, जिसके बाद सोने की कीमत 100167 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। हालांकि चांदी की कीमत (Silver price update) बढ़कर 111900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है। 
आज इस रेट मिल रहा सोना-
सोना 24 कैरेट    100167 रुपये        
सोना 23 कैरेट    99766 रुपये        
सोना 22 कैरेट    91753 रुपये        
सोना 18 कैरेट    75123 रुपये        
सोना 14 कैरेट    58598 रुपये        
चांदी 999        111900 रुपये प्रति किलो    
पिछले दिनों इस रेट मिल रहा था सोना चांदी-
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अखिल भारतीय सर्राफा (Gold price in Bullion market) संघ ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टॉकिस्टों की ताजा खरीदारी की वजह से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 400 रुपये बढ़कर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत (24K Gold rate) 97,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। 
दिल्ली में इस रेट मिल रहा था सोना-
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत के बारे में बात करें तो 99.5 प्रतिशत शुद्धता (24K gild price) वाला सोना सोमवार को 300 रुपये बढ़कर 97,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स समेत) पर पहुंच गया था। पिछले बाजार बंद में सोने की कीमत 97,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थी। इसके अलावा, सोमवार को चांदी की कीमत (Silver price on Monday) 500 रुपये बढ़कर 1,10,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। 
शुक्रवार को इस रेट मिल रहा चांदी-
शुक्रवार को चांदी की कीमत (Silver price today) के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत 1,09,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस दौरान, न्यूयॉर्क में हाजिर सोने की कीमत 3,363.83 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई थी। हालांकि, विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी की कीमत (Chandi ki kemat) 0.43 प्रतिशत बढ़कर 37.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।
जानिये क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स-
एक्सपर्ट्स के मुताबिक कमजोर रुपये और शुक्रवार को निराशाजनक वृहद अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों की वजह से सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में काफी मजबूती देखी जा रही है। इन आंकड़ों ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों को सहारा दे दिया है जोकि 3,355 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है। उन्होंने  बताया कि टैरिफ संबंधी चिंताओं और रुपये की विनिमय दर में गिरावट (Gold price fall) ने तेजी की गति को और बढ़ा दिया। 
ब्याज दरों में कटौती के आसार- 
आने वाले सप्ताह में, निवेशक अपना ध्यान आगामी रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति बैठक और अमेरिकी विनिर्माण आंकड़ों पर केंद्रित (Gold price Update) करने वाले हैं। जोकि निकट भविष्य में सर्राफा कीमतों की दिशा को लेकर मार्गदर्शन प्रदान करने वाला है। एक्सपर्ट् ने बताया कि दरों में कटौती होने की संभावना लगाई जा रही है। उम्मीद लगाई जा रही है कि जोखिम वाली संपत्तियों की बोली लगने की वजह से हाजिर सोना (Gold Price in Dollar) 3,355 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। शुल्क संबंधी चिंताओं की वजह से भारतीय रुपये में तेज गिरावट से घरेलू सोने की कीमतों को समर्थन मिल रहा है
वायदा बाजार में इस रेट मिल रहा सोना-
मजबूत हाजिर मांग की वजह से सटोरियों के ताजा सौदों से वायदा कारोबार में सोने का रेट सोमवार को 501 रुपये चढ़कर 1,00,255 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 501 रुपये यानी 0.5 प्रतिशत बढ़कर 1,00,255 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। 
इसमें 13,050 लॉट के लिए कारोबार किया गया था। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से सोने के कीमतों में तेजी देखी जा रही है। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क (Gold price in new york) में दिसंबर आपूर्ति के लिए कॉमेक्स सोने का वायदा भाव 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,356.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है। 
वायदा बाजार में इस रेट मिल रहा है चांदी-
वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने से चांदी की वायदा कीमत सोमवार को 885 रुपये की तेजी के साथ 1,11,143 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX  Gold Price) में सितंबर में आपूर्ति वाले चांदी के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 885 रुपये या 0.08 प्रतिशत बढ़कर 1,11,143 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।
इसमें 20,675 लॉट का कारोबार कर रहा है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी (Silver price in Bullion Market) की कीमत 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37.08 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		