DA hike govt employees : राज्य सरकार के कर्मचारियों को इस बार महंगाई भत्ते में खुशहाली हाथ लगने वाली है। पिछली बार जो निराशा हुई थी इस बार उसकी क्षतिपूर्ति हो जाएगी। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के आंकड़े सामने आ गए हैं। कर्मचारियों की सैलरी में भी इसका इजाफा होगा। सैलरी ही नहीं महंगाई राहत बढ़ने से पेंशनर्स की पेंशन में भी इजाफा देखने को मिलेगा। इससे राज्य कर्मचारियों को व उनके परिवारों को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा।
कर्मचारी चाहे केंद्र सरकार के हो या राज्य सरकार के, सैलरी पहली प्रायोरिटी होती है। सैलरी में बढ़ोतरी होना कर्मचारियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होती है।
अब राज्य सरकार के कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) में बंपर बढ़ोतरी होने वाली है। दरअसल महंगाई भत्ते को लेकर जो आंकड़े आए हैं, वह राज्य के कर्मचारियों को खुश कर देने वाले हैं।
किन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ 
 
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike latest update) का लाभ उन कर्मचारियों को सबसे पहले मिलेगा, जहां सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिल रही है। सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने जा रही है।
अलग-अलग राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में सबसे पहले बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
कब से बढ़कर आएगी सैलरी 
 
कर्मचारियों के खाते में सैलरी (Salary Hike) जनवरी 2025 से संशोधित महंगाई भत्ते के हिसाब से मिल रही है। अब कर्मचारियों के लिए जुलाई 2025 का दूसरा संशोधन किया जाना है।
यानी कर्मचारियों के खाते में दूसरे संशोधन के हिसाब से सैलरी आएगी। जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (DA Hike) में संशोधन को लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद कर्मचारियों के खाते में एरियर के साथ सैलरी आएगी।
फिलहाल कितना मिल रहा है महंगाई भत्ता
 
कर्मचारियों को फिलहाल 55% महंगाई भत्ता (DA) मिल रहा है। केंद्र में भी इतना ही महंगाई भत्ता मिल रहा है। राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। यह महंगाई भत्ता राज्य में मिल रहा है, जहां सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) लागू हो चुका है।
उत्तर प्रदेश सहित तमाम राज्यों में सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में आखिरी संशोधन जनवरी 2025 से किया गया था। अब जुलाई 2025 से दूसरा संशोधन किया जाना है।
7वें वेतन आयोग का होगा आखिरी संशोधन 
 
राज्य सरकार (state govt) के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत आखिरी संशोधन का लाभ मिलने वाला है। फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत 18 संशोधन हो चुके हैं। यह 19वां संशोधन होना है। इसके बाद आठवें वेतन आयोग का कार्यकाल शुरू हो जाएगा।
कितना होगा महंगाई भत्ते में इजाफा 
 
फिलहाल तक के आए ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा है कि 3 से 4% की बढ़ोतरी (DA Hike latest update) होना संभव है।
यह केंद्र सरकार पर निर्भर करता है कि वह कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में किस फार्मूले से कितनी सैलरी बढ़ाती है। महंगाई भत्ता कितना बढ़ाया जाता है। इसके बाद राज्य सरकार केंद्र सरकार को फॉलो करते हुए नए वेतन आयोग के संशोधन को लागूकर देगी।
क्या होता है ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स
 
ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) भारत के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है। अलग-अलग बाजार वस्तुओं के हिसाब से महंगाई का आकलन करके प्रति महीना आंकड़े जारी करता है। हर महीने के इन आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते को तय किया जाता है।
कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता (DA Hike Update) मिल रहा है और जून महीने तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़े आ गए हैं, जो महंगाई दर को 58% से ऊपर और 59% से कम लेकर जा रहे हैं। इससे असमंजस की स्थिति बन गई है कि डीए में बढ़ोतरी 3% होगी या 4%।
कितनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी 
 
कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी महंगाई भत्ते पर निर्भर करती है। अगर 3% महंगाई भत्ता (DA Hike July 2025) बढ़ जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में का इजाफा देखने को मिलेगा।
जिस कर्मचारी की न्यूनतम बेसिक सैलरी (basic salary) 18000 रुपए होगी, उसकी सैलरी में प्रति महीने 540 रुपए की वृद्धि होगी। जबकि चार प्रतिशत की वृद्धि से सैलरी में ₹720 प्रति महीना की वृद्धि देखने को मिलेगी। पेंशन (pension hike) में भी इसी प्रकार से बेसिक पेंशन के आधार पर वृद्धि होगी।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		