एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की आधिकारिक घोषणा ACC की ओर से की जा चुकी है, जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। भारतीय टीम (Team India) भी इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की सीरीज के समापन के साथ ही एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। लेकिन एशिया कप (Asia Cup 2025) के शुरूआत से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग सकता है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की फिटनेस की चिंता बढ़ गई है।
इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत के पैर में चोट लग गई थी, जिसके बाद वो पांचवें मैच के लिए टीम में उपलब्ध नहीं थे। उनके स्थान पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वो बल्ले से कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पाए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत के ठीक होने में अभी काफी समय लग सकता है, रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर भी हो सकते हैं।
Asia Cup 2025 से बाहर होंगे ऋषभ पंत?
एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा, जिसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरू कर दिया है। भारत अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलकर अपने अभियान का आगाज करेगी। इस बार आईसी टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप को भी टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा।
ऋषभ पंत की जगह इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका
ऋषभ पंत अगर चोट के कारण टीम से बाहर होते हैं, तो सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि उनको रिप्लेस कौन करेगा? कहा जा रहा है कि उनकी जगह संजू सैमसन को टीम मैनेजमेंट मौका देने के बारे में सोच रहा है, लेकिन वो भी अपने खेल से चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं।
अक्सर देखा गया है कि चयन के बाद से वो टीम से बाहर होते रहे हैं। उनके अंदर निरंतरता की कमी देखने को मिली है, लेकिन ऋषभ पंत के स्थान पर संजू सैमसन (Sanju Samson) के रूप में टीम मैनेजमेंट विचार कर सकता है।
संजू सैमसन ने भारत के लिए अभी तक 16 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से महज एक ही शतक निकला है और कुल मिलाकर 510 रन बनाए हैं। वहीं अगर उनके टी-20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 42 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 861 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वो तीन शतक भी जड़ चुके हैं।