एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितंबर 2025 से हो रही है. भारतीय टीम (Team India) को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है. भारतीय टीम सुपर 4 की दावेदार है, लेकिन अगर टीम इंडिया को सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनानी है, तो हर हाल में एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना होगा, क्योंकि इस बार टूर्नामेंट टी20 फ़ॉर्मेट में खेला जाना है और ये एक ऐसा फ़ॉर्मेट है, जिसमे सिर्फ 1 ओवर पूरा खेल बदल देता है.
भारतीय टीम को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एक मजबूत टीम के साथ मैदान में उतरना होगा. इसके लिए जरूरी है कि गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर(Ajit Agarkar) जिन खिलाड़ियों का चयन करें वो भारत को ख़िताब जीताने में सफल हों, लेकिन वर्कलोड की वजह से कुछ खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बाहर रखा जा सकता है.
Asia Cup 2025 के लिए श्रेयस अय्यर की वापसी, जसप्रीत बुमराह को आराम
भारतीय टीम एशिया कप 2025 में एक मजबूत टीम के साथ उतरने वाली है. एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी तय मानी जा रही है. एशिया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाने वाली है. सूर्यकुमार यादव फिलहाल चोट से उभर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि अब वो पूरी तरह से फिट हैं और एशिया कप 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
वहीं श्रेयस अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपीएल में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है, ऐसे में एशिया कप 2025 के लिए वो टीम इंडिया में वापसी करेंगे, वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं. जसप्रीत बुमराह की फिटनेस हमेशा एक बड़ी समस्या रही है, ऐसे में उन्हें हर फ़ॉर्मेट में शामिल करना मुश्किल है. जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 से आराम दिया जा सकता है.
शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर 1 टी20 खिलाड़ी हैं. ऐसे में उनका खेलना तय है. वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल को भी एशिया कप 2025 में शामिल किया जा सकता है. शुभमन गिल ही एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं. वहीं ऋषभ पंत के चोटिल होने की वजह से संजू सैमसन ही बतौर विकेटकीपर खेलते नजर आ सकते हैं, वो भारत के लिए नंबर 3 या 4 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
इसके साथ ही भारतीय टीम में बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के साथ जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद सिराज नजर आ सकते हैं. वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के साथ कुलदीप यादव को सौंपा जा सकता है.