Railway Knowledge : भारतीय रेलवे में सफर करना हर कोई पसंद करता है क्योंकि ट्रेन में सफर करने से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। भारतीय रेलवे से जुड़ी कोई ऐसी अनोखी बातें हैं जिनके बारे में बेहद कम लोगों को जानकारी है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं राजधानी दिल्ली के अनोखे रेलवे स्टेशन के बारे में जिनका स्वयं दिल्ली वाले भी नाम नहीं जानते होंगे।
ज्यादातर लोग सफर करने के लिए ट्रेन का सहारा लेना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। गरीब से लेकर अमीर आदमी तक रेलवे में सफर करने का मजा लेता है। देशभर में अनेकों रेलवे स्टेशन है जहां ट्रेनें रुकती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की राजधानी दिल्ली में कई ऐसे रेलवे स्टेशन है जिनके नाम का खुद दिल्ली में है रहने वाले लोगों को भी नहीं पता है। चलिए खबर में जानते हैं राजधानी दिल्ली के इन अनोखे रेलवे स्टेशनों के बारे में विस्तार से।
ये है वो राजधानी दिल्ली के 6 गुमनाम रेलवे स्टेशन
1) सेवा नगर रेलवे स्टेशन
सेवा नगर रेलवे स्टेशन (Seva Nagar Railway Station) लोधी कॉलोनी के करीब स्थित है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे जोन के अंडर आता है। सेवा नगर रेलवे स्टेशन के सबसे पास का मेट्रो स्टेशन जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम है।
2) सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन
देश की राजधानी दिल्ली (Sarai Rohilla Railway Station) के प्रसिद्ध रेलवे स्टेशनों के बीच सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन नाम शायद कम ही सुना होगा, लेकिन यह स्टेशन राजधानी की ट्रेन सिस्टम में खास भूमिका निभाता है। पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से इस रेलवे स्टेशन का डिस्टेंस 4 किलोमीटर का है। यहां सबसे पास का मेट्रो स्टेशन शास्त्री नगर है।
3) पटेल नगर रेलवे स्टेशन
पटेल नगर रेलवे स्टेशन पश्चिम दिल्ली (Patel Nagar Railway Station) में स्थित है। यह स्टेशन कई लोकल और पैसेंजर ट्रेनों के लिए स्टॉपेज है। पास में मेट्रो कनेक्टिविटी होने के बावजूद लोग इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
4) शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन
शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन (Shakurbasti Railway Station) मालगाड़ियों और कुछ पैसेंजर ट्रेनों के लिए प्रमुख है। यहां एक बड़ा रेलवे यार्ड भी है, जहां ट्रेनों का रखरखाव होता है।
5) सागरपुर रेलवे स्टेशन
दक्षिण पश्चिम दिल्ली (Sagarpur Railway Station) में बसा यह छोटा सा स्टेशन कुछ लोकल रूट्स के लिए उपयोग में लाया जाता है, लेकिन आम लोग इसके बारे में कम ही जानते हैं।
6) घेवरा रेलवे स्टेशन
घेवरा रेलवे स्टेशन (Ghevra Railway Station) पश्चिमी दिल्ली में मौजूद है। यह रेलवे स्टेशन के काफी पास पड़ता है। यह रेलवे स्टेशन ग्रीन लाइन पर मौजूद मुंडका इंड्रस्टियल मेट्रो स्टेशन और घेवरा मेट्रो स्टेशन के काफी नजदीक है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 3 प्लेटफॉर्म हैं।