WTC: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी सीरीज में ड्रा की समाप्ति के साथ ही भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में जहां तीसरे नंबर पर अपनी जगह को पक्का किया है।
वहीं भारतीय टीम के पास अभी 28 पॉइंट्स मौजूद है। भारत को इस साल घरेलू मैदान में दो देशों के साथ और टेस्ट सीरीज में भाग लेना है। अगर भारत उन दोनों ही टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करता है तो टीम इंडिया प्वाइंट्स टेबल में इस खास जगह को अपने नाम कर लेगी।
WTC Points Table में भारत ने इंग्लैंड को छोड़ा पीछे
टेस्ट सीरीज के पांचवें दिन इंग्लैंड को हराने के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा मिला है। इंग्लैंड की हार के साथ जहां भारतीय टीम इस WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई है, तो वहीं भारत ने 5 मैचों में से दो जीत दो हार और एक ड्रॉ के साथ 46.67 प्वाइंट हासिल कर लिए हैं वहीं इंग्लैंड को पांचवी टेस्ट में हार के बाद नुकसान हुआ है और इंग्लैंड के पांच टेस्ट मैचों में दो जीत दो हार और एक ड्रा के साथ 45.43 पॉइंट्स मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का हाल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप WTC का नया साइकल भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के साथ शुरू हुआ था। इस दौरान वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने बांग्लादेश के साथ भी घरेलू सीरीज खेली थी। न्यूजीलैंड पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम में अब तक कोई भी सीरीज नहीं खेल पाई है।
जहां तीन टेस्ट मुकाबले जीत कर 100 पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया नंबर वन पर मौजूद है तो वही एक जीत और एक ड्रॉ 67% पॉइंट्स के साथ श्रीलंका ने दूसरी नंबर पर अपनी जगह को पक्का किया है। जबकि भारतीय टीम 28 पॉइंट्स और इंग्लैंड 26 पॉइंट्स के साथ तीसरे और चौथे नंबर पर मौजूद है।
टीम इंडिया को इस दिन खेलनी है अगली सीरीज
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में टीम में 6 टेस्ट सीरीज खेलती है तीर अपने होम ग्राउंड पर और तीन विदेशी धरती पर भारत ने इंग्लैंड में सीरीज खेलनी है और अब भारत को अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो मैच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए है।
उसके बाद अगले ही महीने फिर से भारत को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी दो टेस्ट मुकाबले जीतने हैं। अगर भारत अपने घरेलू मैदान में चारों टेस्ट मैच जीत लेता है तो टीम इंडिया के पास 76 पॉइंट्स हो जाएंगे। जिसके चलते भारत प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ जाएगा।