Expressway in UP : उत्तर प्रदेश में बन रहा ये एक्सप्रेसवे राज्य का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा, जिसकी लंबाई 594 किलोमीटर है. यह मेरठ को प्रयागराज से जोड़ेगा. छह लेन वाले इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और पूर्वी यूपी की कनेक्टिविटी बेहतर होगी और सफर में समय की बचत होगी…. बताया जा रहा है कि 2025 के अंत तक पूरा हो जाएगा काम-
उत्तर प्रदेश सड़क कनेक्टिविटी में तेजी से प्रगति कर रहा है. वर्तमान में राज्य में 6 एक्सप्रेस-वे चालू हैं, जिनकी कुल लंबाई 1224.53 किलोमीटर है. 6 अन्य एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन (Expressway under construction) हैं और 9 नए एक्सप्रेस-वे का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है. इन नए एक्सप्रेस-वे के बनने से पश्चिम बंगाल (West Bengal) और उत्तराखंड (Uttarakhand) तक सीधी सड़क सुविधा मिल जाएगी. यह प्रगति राज्य को देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क वाले राज्यों में से एक बनाती है.
6-लेन का बन रहा एक्सप्रेस-वे-
उत्तर प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेस-वे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) है, जो प्रयागराज से मेरठ तक 594 किलोमीटर लंबा है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण तेजी से चल रहा है। यह एक्सप्रेस-वे अभी 6-लेन का बन रहा है, लेकिन भविष्य में इसे 8-लेन तक बढ़ाया जा सकता है. यह एक्सप्रेस-वे राज्य के 12 जिलों से होकर गुजरेगा, जिससे यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा.
गंगा एक्सप्रेस-वे की मुख्य बातें-
लंबाई- 594 किलोमीटर
लेन- 6-लेन (8-लेन तक विस्तार योग्य)
शुरुआत- मेरठ
समाप्ति- प्रयागराज
शामिल जिले- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज
परियोजना लागत- करीब 36,000 करोड़ रुपये
विकास एजेंसी- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA)
2025 तक चालू होने की उम्मीद-
पीएम मोदी (PM Modi) ने 18 दिसंबर 2021 को मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे (Meerut-Prayagraj Ganga Expressway) का शिलान्यास किया था. यह 6 लेन का एक्सप्रेस-वे 8 ओवर ब्रिज और 18 फ्लाईओवर के साथ बन रहा है. इसके पूरा होने पर मेरठ से प्रयागराज (Meerut to Prayagraj) की दूरी केवल 6 घंटों में तय की जा सकेगी.