t20 20 world cup 2024 के आगाज होने में महज कुछ दिन ही बाकी है. 20 देश ने अपने टीम का ऐलान भी कर दिया. इनमे कई टीमें टी20 में उम्मीद से ज्यादा बहुत ही दमदार प्रदर्शन करती है. इस बीच ICC ने शाहिद अफरीदी (shahid afridi) को अपना अम्बेसडर भी बनाया है और उन्होंने ICC से बातचीत में टी20 विश्वकप की सेमीफाइनल में जाने वाली चार टीमों का नाम भी बता दिया है. वही उस टीम का भी नाम बताया जो फाइनल खेल सकती है. लाला की यह भविष्यवाणी चौकाने वाली भी है क्योंकि इंग्लैंड जैसी टीम को टॉप 4 से बाहर कर दिया है.
shahid afridi ने कहा 4 टीम खेल सकती है सेमीफाइनल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज शाहिद अफरीदी (shahid afridi) ने ICC से बात करते हुए अपने 4 पसंदीदा टीमों का नाम बताया. जो सेमीफाइनल में जगह बना सकती है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को चार टीमों के रूप में चुना है वही गत चैंपियन इंग्लैंड, सह-मेजबान वेस्टइंडीज और सितारों से सजे दक्षिण अफ्रीका को नजरअंदाज कर दिया है.
आईसीसी से आगे बात करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के लिए मै चाहता हूं वह टी20 विश्वकप का फाइनल खेलना चाहिए. मालूम हो कि भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें जहां टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत चुकी हैं. वहीं अभी तक न्यूजीलैंड की टीम इस ट्रॉफी को हासिल नहीं कर सकी है. ऐसे में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी जबकि उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप ए में अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा की टीमों के साथ रखा गया है. जबकि पाकिस्तान ने हाल ही में सबसे आखिर में अपनी टी20 वर्ल्ड कप वाली टीम का ऐलान किया है.
https://www.instagram.com/icc/?utm_source=ig_embed&ig_rid=a68511d2-36a2-40fd-abcf-d52d0c5f6476
पाकिस्तान ने विश्वकप के लिए अपने टीम का किया ऐलान
बाबर आजम (कप्तान), आजम खान, फख़र जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, सईम अयूब, मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, अबरार अहमद.