UP Ka Mausam :यूपी में इन दिनों बारिश थमी हुई और कई दिनों की मूसलाधार बारिश के बाद अब लोगों को बारिश से राहत मिलती दिखाई पड़ी है। अब इन दिनों बारिश के रफ्तार में नरमी दिखाई पड़ रही है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर पूर्वानुमान (UP Weather update ) जारी किया है, जिसके तहत अगले तीन दिनों तक यूपी में कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है। आइए जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
भले ही यूपी में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन बारिश का दौर रुकने के बाद उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। आईएमडी के मुताबिक आज 17 अगस्त को यूपी (UP Ka Mausam) के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारे पढ़ने की संभावना है।
वहीं, आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सो में गर्मी के साथ ही कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार है। आइए जानते हैं यूपी में आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
हालांकि आज 17 अगस्त को मौसम (UP Weather update ) को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वी उत्त प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।
हालांकि इस दौरान कहीं भी बारिश की संभावना नहीं है और साथ ही 18,19, और 20 अगस्त को लेकर भी कोई अलर्ट (IMD Alert In Up) जारी नहीं किया गया है, लेकिन इस दौरान कहीं-कहीं बौछारें पड़ने के आसार है।
अगले 4 दिनों में कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान (imd forecast 17th august) में कोई बड़ा बदलाव होने के आसार नहीं है। इसके साथ ही इस दौरान न्यूनतम तापमान (UP Weather Temprature) दमें कोई खास बदलाव होने के आसार नहीं है।
मौसम विभाग का कहना है कि कल 18 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य में नया निम्न दबाब का क्षेत्र बन सकता है।
प्रमुख शहरों का कैसा है आज तापमान
वहीं, अन्य महानगरों में तापमान की बात करें तो यूपी (UP Ka Mausam)में आज 17 अगस्त को प्रयागराज में 29 डिग्री सेल्सियस टैम्प्रेचर रहने के आसार है और बहराइच में 28.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
वहीं, बरेली में 33. 6 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है और गोरखपुर में 28.8 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 28.4 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ में 34 डिग्री सेल्सियस और मेरठ 33.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है।
