IND VS SL : भारतीय टीम का इस साल बांग्लादेश दौरान रद्द हो चुका है। बांग्लादेश में राजनीतिक हालातो को देखते हुए इस दौरे को रद्द किया गया है। हालांकि भारत और बांग्लादेश के बीच अगस्त के महीने में व्हाइट बॉल की सीरीज खेली जानी थी। जोकि कैंसिल हो चुकी है। लेकिन इस बीच भारत का अगस्त का विंडो खाली है जिसको देखते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को चिट्ठी लिखकर व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज (IND VS SL) खेलने की अपील की थी। जिसे बीसीसीआई ने खेलने से मना कर दिया और अगले साल दिसंबर के लिए शेड्यूल तय किया। दिसम्बर में श्रीलंका का दौरा करने वाली है।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित विराट कोहली होंगे ड्रॉप
श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों (IND VS SL) की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) के सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी लगभग तैयारी दिखाई दे रही है। जिसमें बड़े-बड़े नाम शामिल है। रोहित शर्मा विराट कोहली का नाम भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज(IND VS SL) में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। जिसके चलते ही कोच गंभीर इन तीन खिलाड़ियों को सीरीज से बाहर करेंगे।
Sri Lanka के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में बदलेगा टीम का कप्तान
दरअसल भारत और Sri Lanka क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज इस साल नहीं बल्कि अगले साल 2026 के आखिरी महीने यानी कि दिसंबर में खेली जाएगी।
दिसंबर के महीने में Sri Lanka की टीम भारत का दौरा करेगी जहां दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी इस बीच वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की सामान संभाल रहे रोहित शर्मा से छीनकर गिल के हाथों में आ सकती है।
युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी बीसीसीआई
बीसीसीआई श्री लंका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान जहां गिल संभालते हुए नजर आएंगे तो वहीं उनकी कप्तानी के दौरान कई सारे खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है। जिसमें तिलक वर्मा से लेकर रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर,केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल वाशिंगटन सुंदर, जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।
हालांकि अभी सीरीज में काफी समय बाकी है लेकिन अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या फिर किसी अन्य कारण की वजह से मौजूद नहीं रह पाता है तो बीसीसीआई किसी भी दूसरे खिलाड़ी को मौका दे सकती है।
IND VS SL सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रिंकू सिंह, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सीराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
