क्या आप भारी बिजली बिल के खर्चे से परेशान हैं तो आपकी यह समस्या अब खत्म होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीके बता रहें हैं जिन्हे फॉलो करके आप बिजली का बिल 100 यूनिट तक कर सकते हैं।
क्या आप अपना 100 यूनिट तक बिजली बिल करना चाहते हैं लेकिन फिर भी आपका हर महीने भारी भरकम बिजली बिल आता है और आपके इसके खर्चे से बहुत परेशान हैं, तो टेंशन फ्री हो जाइए हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे आसान तरीके बताने जा रहें हैं जिससे आप अपने बिजली के खर्चे को आसानी से कम कर सकते हैं।
कैसे होती है अधिक बिजली खर्च?
घर में सबसे ज्यादा लाइट्स और गर्मियों में अक्सर फैन चलाते हैं और हम इन्हे छोटे और मामूली इलेक्ट्रिक उपकरण समझते हैं कि इसे जलाने से कितना ही बिल आ जाएगा। लेकिन आपको बता दें सबसे ज्यादा बिजली का इस्तेमाल ये ही उपकरण करते हैं। अगर आप इनकी जगह कम वॉट के पंखे और एलईडी बल्ब का उपयोग करेंगे तो आपकी बड़ी बचत हो सकती है।
आप 80 वॉट के पंखों को बदलकर BLDC तकनीक के पंखे लगवाकर 70 प्रतिशत तक बिजली बचा सकते हैं। यदि आप घर पर तीन फैन इस सिस्टम के लागते हैं तो 87 यूनिट तक बचत कर सकते हैं। आप पुराने बल्बों को 18 वॉट की एलईडी लाइट्स में बदल सकते हैं। ये LED बल कम बिजली का इस्तेमाल करके घर को रौशन करते हैं।
इन कामों को करके बिजली की बचत करें
ऊपर बता गए तरीकों के अतिरिक्त आप यदि नीचे वाले तरीकों को भी फॉलो करते हैं तो आप अवश्य ही बिजली का खर्चा बचा सकते हैं।
- यदि आप टीवी, चार्जर अथवा सेट-टॉप बॉक्स जैसे उपकरण का इस्तेमाल नहीं कर रहें हैं यानी की आपने ये बंद किए हैं लेकिन फिर भी इनके प्लग लगे हुए हैं तो इस कारण भी बिजली बिल बढ़ सकता है। यह छोटी सी चीजे हैं लेकिन बंद होने के पश्चात भी फैंटम लोड में बिजली का इस्तेमाल करते हैं। हर महीने 5-10 यूनिट तक बिजली खिंच सकते हैं।
- यदि आप पानी की मोटर चलते हैं तो हफ्ते में दो-तीन बार इसकी अच्छे से सफाई कर लें और इसकी लीकेज फ्री प्लंबिंग करें।
- AC का इस्तेमाल सही तरीके से करें। इसकी कूलिंग बेहगत बनाने के लिए हर 10-12 दिन में इसके कंडेंसर कॉइल की सफाई करते रहे। एसी का टैम्प्रेचर 24 डिग्री पर सेट कर सकते हैं इससे कम बिजली का इस्तेमाल होगा।