UPI ने भारत में डिजिटल पेमेंट की दुनिया बदल दी है और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है। UPI की यह कामयाबी सिर्फ एक तकनीक नहीं, बल्कि कैशलेस समाज की ओर भारत का एक बड़ा कदम है।
भारत में डिजिटल पेमेंट काफी तेजी से बढ़ रहा है और अब UPI देश का सबसे लोकप्रिय पेमेंट माध्यम बन गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, छोटे -बड़े ट्रांजेक्शन के लिए सबसे ज्यादा UPI का इस्तेमाल हो रहा है. 2025 में UPI लेन-देन में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. जनवरी 2025 में UPI के जरिए हर दिन 75,743 करोड़ रुपए का लेन -देन हुआ.
वहीं जुलाई में 80,919 करोड़ रुपए और अगस्त में 90,446 करोड़ रुपए का लेन -देन हुआ. इस तरह हर दिन की ट्रांजेक्शन की संख्या जनवरी से अगस्त के बीच 127 मिलियन बढ़कर 675 मिलियन हो गई. अब लोग कैश के बदले UPI का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं.
देश का सबसे बड़ा बैंक
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक 5.2 अरब रुपए ट्रांसफर करने वाला देश का सबसे बड़ा बैंक बन गया है. यह आंकड़ा HDFC बैंक से 3.4 गुना ज़्यादा है. वहीं Yes Bank ने 8 अरब लेन-देन का रिकॉर्ड बनाया है.
PhonePe, Google Pay और Paytm की बढ़ती लोकप्रियता
आजकल ज्यादातर लोग PhonePe, Google Pay और Paytm ऐप के माध्यम से पेमेंट कर रहे है. इस मामले में PhonePe सबसे आगे और उसके बाद Google Pay और Paytm आते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही ऐप्स पर ज्यादा लेन-देन करना फिनटेक इनोवेशन के लिए ठीक नहीं है. इसलिए एक “देसी काउंटर ऐप” और AI-आधारित सिस्टम बनाने की जरूरत है, ताकि डिजिटल पेमेंट को और बेहतर बनाया जा सकें.
महाराष्ट्र सबसे आगे
सबसे ज्यादा डिजिटल पेमेंट करने के मामले में महाराष्ट्र शहर सबसे आगे है. यह शहर कुल पेमेंट का 9.8% हिस्सेदार है. इसके बाद दूसरे नंबर पर कर्नाटक 5.5% औरऔर उत्तर प्रदेश 5.3% के साथ तीसरे स्थान पर है.