Gehu Mandi Bhav : सीजन की शुरूआत में गेहूं के भाव में नरमी देखने को मिली थी, लेकिन अब मंडियों गेहूं के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं में बढ़ौतरी के बाद मंडियों में गेहूं की आवक बढ़ गई है। आईये जानत हैं मंडियों में गेहूं का ताजा भाव –
अगस्त महीने के शुरूआत से ही गेहूं के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं के दामों में बढ़ौतरी आने से देश की विभिन्न मंडियों में एक बार फिर से निजी व्यापरियों ने गेहूं की खरीद करने की शुरू कर दी है। ऐसे में जिन किसानों ने गेहूं (Wheat Price) का स्टॉक किया था। वह अपनी फसलों को लेकर अब मंडियों में पहुंच रहे हैं। इस बार किसानों को गेहूं के अच्छे रेट मिले हैं।
देश की विभिन्न मंडियों में गेहूं (Wheat Rate), सोयाबीन और सरसों के भाव अलग अलग हैं। देश की कई मंडियों में किसानों को गेहूं और सोयाबीन का अच्छा भाव मिल रहा है वहीं कुछ मंडियों में रेट कम है। फसलों को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए किसानों की नजरें मंडियों के ताजा भाव होना बहुत जरूरी है। चलिए जानते हैं कि किस मंडि में कितने मिल रहे गेहूं, सोयाबीन, चना, मूंग, मक्का के रेट –
बता दें कि सभी मंडियों (Aaj Ka Mandi Bhav) में आए दिन गेहूं, सोयाबीन, चना, मूंग और मक्का की कीमतें अपडेट होती हैं। आज 20 अगस्त 2025 को देश की कई मंडियों में गेहूं, सोयाबीन, चना, मूंग और मक्का के भाव में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
20 अगस्त को मंडी गेहूं, सोयाबीन, चना, मूंग का ताजा भाव
सोयाबीन- 3137 से 3473 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं- 2252 से 3033 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं सुजाता- 2000 रुपये प्रति क्विंटल
मक्का- 1000 से 3022 रुपये प्रति क्विंटल
डॉलर चना- 5200 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल
देसी चना- 4081 से 7400 रुपये प्रति क्विंटल
चना कांटा- 2122 रुपये प्रति क्विंटल
आमचूर- 1020 रुपये प्रति क्विंटल
मसूर- 4050 से 6700 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग- 5041से 7600 रुपये प्रति क्विंटल
मूंग एवरेज- 2700 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल
तुअर- 1671 से 6000 रुपये प्रति क्विंटल
महाराष्ट्र में गेहूं का भाव-
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अमरावती 2590 3010
बीड 2492 2756
बुलढाणा 2470 2811
गंगापुर 2690 2790
करजत 2380 2840
सोलापुर 2570 3080
नागपुर 3210 3510
नंदगांव 2691 2996
पुणे 4610 5005
गुजरात में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
अमरेली 2485 3020
अमरेली 2375 2875
दाहोद 2810 2890
धोराजी 2535 2770
जंबूसर 2720 3320
तालेजा 2170 2845
वेरावल 2350 2775
वीरामगाम 2655 2690
सामी 2260 2575
जामनगर 2245 2685
राजस्थान में गेहूं का भाव
मंडी न्यूनतम अधिकतम
बस्सी 2440 2680
ब्यावर 2510 2790
कोटा 2561 2690
लालसोट 2455 2679
नाहरगढ़ 2645 2695
समरानियां 2538 2698
सूरतगढ़ 2520 2846
उदयपुर 3205 3420
विजयनगर 2528 2591
