UP Rain Alert : यूपी में मानसूनी बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है। कई दिनों के ठहराव के बाद अब बीते दिनों से एक बार फिर यूपी में बारिश का कमबैक हो रहा है। अब इ सी बीच मौसम विभाग ने यूपी में अगले 96 घंटे तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट (UP Rain Alert ) जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। आइए खबर में जानते हैं यूपी के मौसम के बारे में।
बीते कई दिनों से यूपी में बारिश का सिलसिला थमा हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर यहां बारिश का कमबैक हो रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में अगले 96 घंटे तक भारी बारिश (UP Weather Updates) होने के आसार है। इसको लेकर लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।आइए खबर में जानते हैं कि यूपी के किस दिन से मूसलाधार बारिश होने वाली है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यूपी (UP Ka Mausam) में चार दिनों तक कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में बीते 24 घंटों में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सहारनपुर में हुई है।
आईएमडी के मुताबिक आगामी 24 घंटे बाद मानसून और अधिक सक्रिय हो सकता है। पहले पूर्वी यूपी में उसके बाद पूर्वी तथा पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में 22 से लेकर 25 अगस्त तक जोरदार बरसात के आसार है।
कब एक्टिव हो सकता है मानसून
बीते 24 घंटे में पूर्वी यूपी में अनुमानित बारिश (UP Rain Alert)8.8 मिलीमीटर की जगह एक मिलीमीटर की दर्ज की गई, जो सामान्य से 89 प्रतिशत कम रही है। वहीं, पश्चिमी यूपी में अनुमानित बारिश 7।4 मिलीमीटर की जगह 11.8 मिलीमीटर दर्ज की गई, जो की सामान्य से 59 प्रतिशत अधिक है।
हालांकि इस दौरान कई जिलों में उमस और गर्मी में बढ़ौतरी हुई है। मौसम एक्सपर्ट (IMD Weather Forecast)का कहना है कि कल 21 अगस्त से यूपी में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो सकता है। खासकर 22 से 25 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।
कैसा रहेगा लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ के मौसम (Luchn ow Ka Mausam)की बात करें तो यहां बीते दिनों मौसम एकदम साफ रहा है। इस दौरान यहा तेज धूप खिली है और दिन के समय कई बार बादलों की आवाजाही लगी रही।
इस दौरान अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, या जो की समान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान (UP Weather Temprature) की बात करें तो वहीं, न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है।
मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आज 21 अगस्त को भी राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहने वाला है और। बादलों की आवाजाही रहेगी। हालांकि इस दौरान कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश(UP Rain Alert) हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है।
यूपी के मौसम का हाल
मौसम वैज्ञानिक कि मंगलवार को पश्चिमी यूपी (UP Weather Updates)के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ तथा पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश के आसार है। यूपी में 22 से लेकर 25 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग (IMD Weather Alert)का कहना है कि यूपी में आने वाले दो-तीन दिनों बाद अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक नरमी रह सकती है।
