IMD Rain Alert : देशभर में मानसून की सक्रियता कम होती नजर आ रही थी। हालांकि अब एक बार फिर से मानसून तांडव मचाने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट (Aaj Ka Mausam) जारी करते हुए बताया है कि आने वाले 48 घंटे के अंदर देश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता बनने वाली है। बारिश होने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाने वाली है।
देश के कई हिस्सों में बरिश का रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है। भारी बारिश और बाढ़ की वजह से जनजीवन पर भी प्रभाव देखने को मिल रहा है।
इस बीच मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने अगले 48 घंटे के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। हालांकि 21 अगस्त को गुजरात में भी अत्याधिक बारिश (Aaj Ka Mausam) दर्ज की जाने की संभावना है। खबर में जानिये आज आपके राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है।
गुजरात और महाराष्ट्र में ऐसा रहेगा मौसम
बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसकी वजह से आज 21 अगस्त को गोवा, मध्य महाराष्ट्र (Maharashtra weather Update) के घाट क्षेत्र और तटीय कर्नाटक, जबकि 22 अगस्त को गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा महाराष्ट्र में भयंकर बारिश होने की उम्मीद है। सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। वहीं जनजीवन प्रभावित हो रहा है। स्कूल-कॉलेज बंद हैं। मौसम विभाग (Today weather News) ने कोकण, गोवा, महाराष्ट्र और गुजरात में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है।
कर्नाटक में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा केरल और माहे में भी आज अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश (Heavy rain alert) होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आज 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले 7 दिनों के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (Chatisgarh ka mausam) में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई है। आज विदर्भ और ओडिशा भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है।
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में 21 से 24 और बिहार (Bihar weather Update) में 20 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है। जबकि पूर्व और मध्य भारत में अधिकांश जगहों पर अगले 5 दिनों के दौरान भारी बारिश होने का पुर्वानुमान है।
पहाड़ी राज्यों के मौसम हाल
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में 19, 22 और 24 अगस्त को भारी बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। हालांकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान (Rajasthan Ka Mausam) में अगले 7 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना लगाई जा रही है।
