Poorest District of Up : उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। यूपी कई मायनों में दुनिया भर में फेमस है। एक तो यूपी में सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे है। नए एक्सप्रेसवे बनाने को लेकर आए दिन न्यूज सामने आती रहती है। देश की GDP में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश का योगदान है। इसके बावजूद भी यूपी का एक शहर सबसे गरीब है। चलिए जानते हैं –
उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है। वहीं जनसंख्या के मामले में भी यूपी सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है। वैसे यूपी के हर जिले का अपना इतिहास है। उत्तर प्रदेश में 75 जिले हैं। प्रदेश के सभी जिले अपने अलग अलग इतिहास रखते हैं। पयर्टन के लिए यूपी एक आकर्षक केंद्र है। कई लोग यहां पर घूमने के लिए आते हैं वहीं कई लोग यहां पर अपने परिवार के लिए आते हैं।
प्रदेश की आर्थिक स्थिति की बात करें तो कई जिले ऐसे हैं जो सबसे पॉर्श एरिया के रूप में महशूर है। वहीं, कई इलाके ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति काफी ज्यादा खराब है। आज हम बात यूपी के उस शहर के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे करीब है। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे गरीब शहरों की लिस्ट (Poorest District of Up) में प्रदेश के पांच शहरों का नाम आता है जो प्रति व्यक्ति आय के मामले में सबसे पीछे हैं। चलिए जानते हैं –
ये हैं यूपी के पांच सबसे गरीब शहर –
उत्तर प्रदेश के सबसे गरीब जिलों (Poorest District of Up) की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर प्रतापगढ़ जिला आता है यह शहर प्रति व्यक्ति आय में सबसे पीछे है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, जौनपुर, बलिया, बहराइच ये पांच जिले हैं। यूपी के इन पांचों जिलों में प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है।
यूपी के इस जिले की है सबसे कम इनकम –
प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का सबसे गरीब जिलों में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रतापगढ़ की प्रति व्यक्ति आय 44544 रुपये है। रिपोर्ट के मुताबिक यूपी के 75 जिलों में प्रतापगढ़ जिले की सबसे कम कैपिटा इनकम (Pratapgarh Capita Income) है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, जौनपुर, बलिया और बहराइच जिले की बात करें तो यह प्रति व्यक्ति आय के मामले में बहुत पीछे हैं।
सिद्धार्थनगर की प्रति व्यक्ति आय
उत्तर प्रदेश का दूसरा गिरब जिला सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar Capita Income) है। इसकी प्रति व्यक्ति नीचे से दूसरे नंबर पर आता है। साल 2023 के डेटा के मुताबिक सिद्धार्थनगर जिले के प्रति व्यक्ति आय 46,322 रुपये है।
जौनपुर की प्रति व्यक्ति आय कितनी है
उत्तर प्रदेश का तीसरा गरीब जिला जौनपुर (Jaunpur Capita Income) है यह जिला प्रति व्यक्ति आय के मामले में नीचे से तीसरे नंबर पर आता है। इस शहर की पर कैपिटा इनकम 46,826 रुपये है।
बागी बलिया की कितनी है
बागी बलिया के नाम से मशहूर यूपी का बलिया (Baliaya Per Capita Income) जिले अपने अंदर समृद्ध इतिहास समेटे हुए है। लेकिन इस जिले की आर्थिक स्थिति की बात करें तो काफी खराब है। बागी बलिया जिले की प्रति व्यक्ति आय केवल 47,067 रुपये है।
बहराइच की प्रति व्यक्ति आय
उत्तर प्रदेश (UP News) का बहराइच का जिला गरीब के मामले में पांचवें स्थान पर आता है। इस जिले की प्रति व्यक्ति आय 48,264 रुपये है। बहराइच की आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह पता चला है कि इन जिलों में सरकार द्वारा कई बड़ी परियोजनाओं पर काम करने की जरूरत है।