Delhi NCR Weather : देशभर में मानसून की गतिविधियों का सिलसिला थम गया है, लेकिन अब दिल्ली एनसीआर में फिर से बारिश के फुआरें पड़ने लग गए हैं। इसकी वजह से यहां के तापमान (Today weather Update) में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं यूपी, बिहार और उत्तराखंड के मौसम को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। आईए जानते हैं आपके शहर में मौसम कैसा रहने वाला है।
मौसम विभाग द्वारा समय-समय पर मौसम को लेकर अपडेट जारी किया जाता है। हाल ही में जारी अपडेट के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू होने वाला है।
इसकी वजह से यहां पर लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं यूपी, बिहार, उत्तराखंड (Uttrakhand ka mausam) समेत अन्य कई राज्यों में भी भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। ऐसे में जानते हैं कि देश के विभिन्न राज्यों में मौसम कैसा रहने वाला है।
थम गया बारिश का दौर
दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर थम गया था। इसके बाद उमस वाली गर्मी (Delhi NCR Ka Mausam) ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। यहां पर बुधवार को भी हल्की बारिश दर्ज की गई थी।
हालांकि उमस से राहत मिलना मुश्किल हो रहा था। आज दिल्ली में बारिश होने वाली है। वहीं अधिकतम तापमान (Delhi Ka Mausam) के बारे में बात करें तो 33 डिग्री होने वाला है। वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तक रह सकता है।
उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने आज देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ (Uttrakhand ka mausam) में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा अन्य पर्वतीय जिलों में भी कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और बारिश के तीव्र दौर होने की उम्मीद है।
वहीं मैदानी जिलों (Uttrakhand Weather Update) में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमक सकती है। पिछले कई दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश के बाद मंगलवार को तेज धूप खिली। हालांकि दोपहर के बाद बादल मंडराने लगे।
यूपी में बारिश का अलर्ट
यूपी में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। लोग गर्मी से परेशान हैं। दिन में घर से निकलना मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश की उम्मीद लगाई जा रही है। इससे गर्मी (UP Ka Mausam) से कुछ राहत मिल सकती है। फिलहाल, गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है।
बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट
बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी युक्त हवाओं और मानसून (Monsoon update) की सक्रियता की वजह से पश्चिम बंगाल में 25 अगस्त तक भारी बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मौसम विभाग के मुताबिक कोलकाता, उत्तर और दक्षिण (Aaj ka mausam) 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, हुगली, नदिया, पूर्व बर्धमान, बांकुड़ा और झारग्राम जिलों में बिजली, मेघगर्जन और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। विभाग (IMD Weather Update) के अनुसार 25 अगस्त तक कुछ दक्षिणी जिलों में भारी वर्षा होने की उम्मीद लगाई जा रही है।
