Uttar Pardesh में सोने की कीमतों में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। जहां एक और साल की शुरुआत में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही थी, वहीं अब काफी समय से सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी है। ऐसे में लोगों के मन में ये सवाल है कि आने वाले समय में सोने की कीमत कितनी होने वाली है।
सोने की कीमतों के पुर्वानुमानों को लेकर आए दिन रिपोर्ट पैश होती रहती है। इन रिपोर्ट में जानकारी दी जाती है कि आने वाले समय में सोने की कीमत क्या रहने वाली है।
रिपोर्ट की मदद से इस बात की जानकारी हासिल की जा सकती है कि आने वाले समय में सोने में निवेश करने लाभकारी होने वाला है या नुकसानदायक। हाल ही में एक रिपोर्ट पैश की गई है, जिसमें बताया गया है कि दिसंबर 2025 में सोने की कीमत कितनी रहने वाली है। आइए जानते हैं इस बारे में।
आने वाले समय में चांदी की कीमत
सिटीग्रुप के एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में चांदी की कीमतें (Silver Price) 1,24,929 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच सकती है। इसकी वजह भौतिक आपूर्ति कम होने को बताया गया है। वहीं निवेश की डिमांड में भी तेजी (Gold Price Hike) दर्ज की जा रही है।
वहीं बुधवार को मैक्स लेटन के नेतृत्व में सिटीग्रुप के विश्लेषकों ने जारी एक रिपोर्ट में चांदी की कीमत के अपने 3 महीने के पूर्वानुमान को 1,19,00 से बढ़ाकर 1,24,929 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है।
चांदी इतनी कीमत पर कर रहा है कारोबार
मौजूदा समय में चांदी 1,00, 580 रुपये पर कारोबार कर रही है। चांदी (Chandi Ki Kemat) ने पिछले 1 साल में 24 फीसदी और इस वर्ष अब तक 30 फीसदी की ग्रोथ के साथ चांदी की कीमतें 13 वर्षों में भी अधिक वक्त में अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। आने वाले 6 से 12 महीनों के लिए 1,35,000 रुपये प्रति किलो (2026 me 1 killo chandi ki kemat) के भाव से बिक सकती है।
एक्सपर्ट्स का ये हैं मानना
सिटी के एक्सपर्ट ने बताया कि लगातार वर्षों से सोने की कीमतों (Gold Price in 2026) में कर्मी दर्ज की जा रही है। शेयरधारकों द्वारा ऊंची कीमतों पर बिक्री की मांग और मजबूत निवेश मांग के कारण हमें उम्मीद है कि चांदी की उपलब्धता कम होने वाली है।
वहीं 30 अरब डॉलर (Gold Price in Dollar) का चांदी मार्केट, जिसका सालाना कारोबार काफी छोटा है, इसकी डिंमाड में मामूली बदलाव होने पर भी कीमतों को काफी प्रभावित हो सकती है।
2025 में लगातार 5वें वर्ष चांदी की डिमांड (Demand Of Silver) आपूर्ति से अधिक रहने का अनुमान है, जहां मांग 1.20 अरब औंस होगी, हालांकि ग्लोबल आपूर्ति 1.05 अरब औंस तक रही है।
सोने की कीमतों में दर्ज गिरावट
सिटी बैंक द्वारा सोने की कीमतों को लेकर जारी की गई रिपोर्ट से साफतौर पर पता चलता है कि सोने के फ्यूचर को लेकर उतना आशावादी नहीं है, जो 2025 में केंद्रीय बैंकों (Central Bank) की मजबूत खरीदारी और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) के प्रवाह के कारण 27 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है।
सिटी बैंक ने जून में पुर्वानुमान जाताते हुए बताया था कि रिकॉर्ड तोड़ बढ़त के बाद सोने की कीमत (Sone ki Kemat) जल्द ही पलट जाएगी और आने वाली तिमाहियों में सोना 93 हजार 690 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी नीचे गिर जाएगा।
2026 दूसरी छमाही में सोने के दाम
बैंक ने अनुमान लगाते हुए बताया कि अगली तिमाही में सोना (Gold Price Hike) 93 हजार 690 रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर स्थिर रहेगा और अगले साल उस स्तर से नीचे गिरने की संभावना है।
लेटन और अन्य विश्लेषकों का मानना है कि 2026 की दूसरी छमाही में सोना (Gold Rate) 78,080 – 84,320 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। जोकि सोने की कीमत में एक बड़ी गिरावट हो सकती है।
