UP News : उत्तर प्रदेश के 14 लाख कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बड़ा तोहफा दिया जा रहा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कंफर्म हो गई है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से इस साल महंगाई भत्ते में दूसरी बार बढ़ोतरी की सौगात दी जाएगी। इस बार पिछली बार से ज्यादा महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर कंफर्मेशन आ रही है।
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग के लिए लगातार उत्थान का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश (UP Employees Salary) के लाखों कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा। सरकार की ओर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर कमर कस ली गई है। जल्द ही बढ़ोतरी के आंकड़े का ऐलान भी कर दिया जाएगा।
महंगाई भत्ते बढ़ोतरी हो गई कंफर्म
उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (DA Hike Confirm) कंफर्म हो गई है। कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी से पेंशनर्स और कर्मचारियों दोनों को लाभ होगा। आंकड़ों ने बढ़ौतरी पर मुहर लगा दी है।
वहीं, ये बात भी सामने आ गई है कि उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितनी बढ़ौतरी होगी। सरकार की ओर से इसको लेकर आंकड़े जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे।
सातवें वेतन आयोग के तहत होगी बढ़ोतरी
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी (UP Employees Salary Hike) में बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत की जाएगी। कर्मचारियों की सैलरी में सातवें वेतन आयोग के तहत अंतिम महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हो रही है।
दिवाली से पहले सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाया जाएगा। सितंबर में नवरात्रि से पहले सरकार इसका ऐलान कर सकती है। उत्तर प्रदेश के 14 लाख कर्मचारी और पेंशनर्स को इसका तगड़ा लाभ होगा।
1 जुलाई 2025 से होगा प्रभावित
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike UP) में बढ़ोतरी को 1 जुलाई 2025 से ही प्रभावित किया जाएगा। सरकार की ओर से साल में दो बार महंगाई भत्ते को संशोधित किया जाता है। अब दूसरे संशोधन की बारी आ गई है। यह संशोधन 1 जुलाई से ही लागू होगा। पहला संशोधन 1 जनवरी 2025 से लागू है।
कितना बढ़ जाएगा डीए
महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर अब तक के जो आंकड़े आए हैं, उसके अनुसार 3% महंगाई भत्ते (DA in UP) में बढ़ोतरी होगी। फिलहाल कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
पिछली बार सरकार की ओर से मात्र दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया गया था, अब 3% के बढ़ोतरी से कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 58% पर पहुंच जाएगा।
सैलरी में होगा तगड़ा इजाफा
उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) के तहत सैलरी मिल रही है। कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी बेसिक सैलरी पर निर्धारित रहेगी।
फिलहाल कर्मचारियों को न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए प्रति महीना मिल रही है। सरकार की ओर से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है तो कर्मचारियों की सैलरी में 540 रुपए प्रति महीना का इजाफा होगा।